Bihar Elections 2025: 'उम्र कच्ची, जुबान पक्की', हर घर को सरकारी नौकरी के वादे पर बोले तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव मीडिया को संबोधित करते हुए।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली हैं। एक तरफ जहां विभिन्न दल सीटों के बंटवारे के गुणा भाव में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ जनता को भी लुभाने के लिए वादों की सूची तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव ने ऐसा वादा कर दिया है, जिस पर शायद आम जनता आसानी से भरोसा न कर सके।
दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उन परिवारों को हमारी सरकार बनने के बाद अधिनियम बनाकर 20 महीने के भीतर सरकारी नौकरी दी जाएगी। जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा तो जवाब दिया कि जो भी घोषणाएं की थी, उन्हें 17 महीने में पूरा किया। आगे कहा कि तेजस्वी की उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। बिहार की जनता जानती है कि जो तेजस्वी कह रहा है, वो पूरा करेगा।
#WATCH पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जिस भी परिवार के पास बिहार में सरकारी नौकरी नहीं है। उन परिवारों को हमारी सरकार बनने के बाद अधिनियम बनाकर 20 महीने के अंदर सरकारी नौकरी दी जाएगी...तेजस्वी ने जो जो घोषणाएं की उन्हें 17 महीने में पूरा किया। तेजस्वी की उम्र कच्ची है… pic.twitter.com/EunDd8Eox9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2025
इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने जनता के लिए कई वादे किए। उन्होंने कहा कि एनडीए की शासन ने 20 साल में हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का खौफ दिया। हमारी सरकार बनने के बाद हम हर घर को सरकारी नौकरी देंगे। 20 महीने के भीतर बिहार का ऐसा कोई घर नहीं बचेगा, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि हमारी जीत का जश्न हर घर में होगा। हम बिहार में उद्योग लगाकर, एजुकेशन सिटी स्थापित करके, आईटी पार्क, कृषि और डेयरी आधारित उद्योगों को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे।
'तेजस्वी की बात को कोई नकार नहीं सकता'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तेजस्वी यादव के हर घर को सरकारी नौकरी के वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी सरकारी नौकरियां दीं, जो उनका रिकॉर्ड भी रहा है। उसे कोई भी नकार नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि ये वादे नहीं बल्कि संकल्प हैं, जिसे महागठबंधन की सरकार आने के बाद पूरा किया जाएगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वे गड़बड़ी करके जीत सकते हैं, तो उनके हाथ निराशा ही लगने वाली है क्योंकि हमारे यहां कोई गड़बड़ी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव के लिए तैयार है।
