जनशक्ति जनता दल: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने लॉन्च की नई पार्टी; बताया कहां से लड़ेंगे चुनाव?

बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने लॉन्च की नई पार्टी; बताया कहां से लड़ेंगे चुनाव?
X
RJD से बाहर निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' लॉन्च की है। पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड रखा गया है। जानिए पार्टी की रणनीति और तेज प्रताप का अगला कदम।

Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता व पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की है। शुक्रवार (26 सितंबर) को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ‘जनशक्ति जनता दल’ नामक नई पार्टी का औपचारिक ऐलान किया।

तेज प्रताप ने पार्टी का नाम, उद्देश्य और चुनाव चिह्न (ब्लैक बोर्ड) भी सार्वजनिक किया। पोस्टर में लिखा- सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव। साथ ही नारा 'जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप' दिया है।

ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न, मोबाइल पर सदस्यता

तेज प्रताप यादव ने पार्टी से जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है। कहा, यह पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा लक्ष्य है एक नई व्यवस्था को जन्म देना और सामाजिक न्याय के मूल्यों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाना है।

5 दलों के साथ किया गठबंधन

तेज प्रताप ने नई पार्टी के गठन से पहले ही राज्य की पांच क्षेत्रीय दलों से गठबंधन कर लिया है। बताया कि गठबंधन का उद्देश्य सामाजिक अधिकार, आर्थिक न्याय और बिहार के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देना है। गठबंधन में ये दल हैं शामिल-

  • विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP)
  • भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM)
  • प्रगतिशील जनता पार्टी (PJB)
  • वाजिब अधिकार पार्टी (WAP)
  • संयुक्त किसान विकास पार्टी

तेज प्रताप ने बताई आगामी योजना

तेज प्रताप यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मैं अपनी राह खुद तय करूंगा। जनशक्ति जनता दल (JanShakti Janata Dal) के जरिए हम राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर और जयप्रकाश नारायण के विचारों को जमीनी हकीकत में बदलने की कोशिश करेंगे। जनता का आशीर्वाद मिला तो हम बिहार को नई दिशा देंगे।

महुआ से लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव

तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वे महुआ विधानसभा सीट से लड़ेंगे। 2015 में तेज प्रताप इसी सीट से विधायक बने थे। 2020 में उन्होंने सीट बदली और हसनपुर से विधायक निर्वाचित हुए थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story