मां जानकी मंदिर का भूमिपूजन: अमित शाह और नीतीश कुमार ने रखी पहली ईंट, सीतामढ़ी में 882 करोड़ से होगा पुरुद्धार

मां जानकी मंदिर का भूमिपूजन: अमित शाह और नीतीश कुमार ने रखी पहली ईंट
X

मां जानकी मंदिर का भूमिपूजन: अमित शाह और नीतीश कुमार ने रखी पहली ईंट

सीतामढ़ी में शुक्रवार, 8 अगस्त को मां जानकी मंदिर का भूमिपूजन, अमित शाह और नीतीश कुमार की मौजूदगी में 882 करोड़ की लागत से बनेगा 156 फीट ऊंचा भव्य मंदिर।

Sitamarhi Janaki Mandir Bhoomipujan: गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का भूमिपूजन किया। शुक्रवार, 8 अगस्त को भारी बारिश के बीच दोनों नेताओं ने मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।

सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के 50 एकड़ क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण 882 करोड़ की लागत से किया जाना है। इसके लिए राजस्थान से विशेष सैंड स्टोन (बलुआ पत्थर) मंगाया गया है। 156 फीट ऊंचा यह मंदिर अयोध्या के राम मंदिर से 5 फीट कम ऊंचा होगा।

समस्तीपुर-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ

भूमिपूजन समारोह के लिए मंदिर परिसर को नेपाल के फूलों से सजाया गया था। 21 तीर्थों की मिट्टी और 11 नदियों का जल लाया गया। साथ ही अयोध्या के हनुमान गढ़ी से ईंट भी यहां रखी गई। अमित शाह ने इस दौरान समस्तीपुर से दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ किया।


सीतामढ़ी में अमित शाह बोले-

  • अमित शाह ने कहा, भारत की संस्कृति में माता सीता का स्थान अनन्य है। उन्होंने अपने जीवन में आदर्श पत्नी, आदर्श बेटी, आदर्श मां और आदर्श राजमाता के चरित्रों को चरितार्थ किया है।
  • आज का दिन बड़ा शुभ है। वर्षों पहले रामायण काल में बारिश के लिए सोने का हल चलाया गया था और वहीं से मां जानकी प्रकट हुईं। आज मां जानकी की जन्मस्थली में भूमिपूजन के दौरान बारिश के रूप में मां जानकी ने आशीर्वाद दिया है। यह आशीर्वाद न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे भारत के लिए शुभ है।
  • अमित शाह ने कहा, ये मिथिलांचल की संस्कृति सिर्फ मिथिलांचल ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय संस्कृति का अनन्य गहना है। मैं भाग्यशाली हूं, जो मुझे यहां मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम मंदिर और परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना का भूमिपूजन करने का सौभाग्य मिला।
  • अमित शाह ने कहा, आज सीतामढ़ी–दिल्ली अमृत भारत ट्रेन की भी शुरुआत की गई है। इस ट्रेन से रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा और सीतामढ़ी को फायदा होने वाला है।

430 नई योजनाओं को मंजूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, बिहार में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। गरीबों के लिए फ्री बिजली योजना शुरू की गई है। 430 नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन योजनाओं पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।


मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, राम मंदिर बनकर आधा सपना पूरा हुआ था, अब जानकी मंदिर से सपना भी पूरा होगा। उन्होंने आज के दिन को मिथिला सहित समूचे देश के लिए ऐतिहासिक बताया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story