Bihar SDO Transfer List: पूर्णिया–सुपौल समेत कई अनुमंडलों के SD0 बदले, 51 अफसरों का तबादला

Bihar SDO Transfer List
X

Bihar SDO Transfer List: बिहार में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है।

नीतीश सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। पूर्णिया, सुपौल समेत कई अनुमंडलों में नए SD0 की तैनाती हुई है।

Bihar SDO Transfer List: बिहार में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। नीतीश कुमार सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 51 अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर अधिसूचना जारी की है। इस फेरबदल में पूर्णिया, सुपौल सहित कई अनुमंडलों के एसडीओ बदले गए हैं। इसके साथ ही अपर सचिव, संयुक्त सचिव, अपर समाहर्ता और उप सचिव स्तर के अधिकारियों की भी नई तैनाती की गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह तबादला आदेश बुधवार शाम जारी किया गया। खास बात यह है कि नई पोस्टिंग पाने वाले 51 अधिकारियों में से 27 ऐसे अफसर थे, जो लंबे समय से पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे। सरकार के इस कदम को प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों को अहम विभागों की जिम्मेदारी

इस तबादले में कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरीय बिप्रसे अधिकारी मृणायक दास को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया है। वहीं तारानंद महतो को कला एवं संस्कृति विभाग में अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद अतहर को बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि अशोक कुमार गुप्ता को बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

इन अनुमंडलों में बदले गए एसडीओ

सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार फारबिसगंज (अररिया) में अभय कुमार तिवारी, मोहनियां (कैमूर) में रत्ना प्रियदर्शिनी और सिकरहना (पूर्वी चंपारण) में विजय कुमार को नया एसडीओ बनाया गया है। गोगरी (खगड़िया) में संजय कुमार, महुआ (वैशाली) में विवेक चंद्र पटेल और अररिया सदर में बलवीर दास को एसडीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा बारसोई (कटिहार) में राजू कुमार, पूर्णिया सदर में दिक्षित श्वेतम, बगहा में चांदनी कुमारी, शेखपुरा में प्रियंका कुमारी और सुपौल सदर में मनोहर कुमार साहू को नया एसडीओ नियुक्त किया गया है।

कई जिलों में नए अधिकारियों की तैनाती

तबादले के तहत नवीन कुमार को रोहतास, प्रभात चंद्र को नालंदा और कुमार विनोद को औरंगाबाद का बंदोबस्त अधिकारी बनाया गया है। वहीं अरुण कुमार को पूर्वी चंपारण, रवि प्रकाश को दरभंगा, रंजीत कुमार रंजन को पूर्णिया और ओम प्रकाश को पटना का जिला भू-अर्जन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। विजयंत को खगड़िया का जिला परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है, जबकि साकेत कुमार को नालंदा जिले का जिला पंचायत राज पदाधिकारी तैनात किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story