Samriddhi Yatra: 554 करोड़ की योजनाओं के साथ सीतामढ़ी पहुंचे नीतीश, कहा– अब रफ्तार से बढ़ेगा बिहार

समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी में 554 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
CM Nitish Kumar Samriddhi Yatra Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के चौथे दिन सीतामढ़ी जिले को बड़ी विकासीय सौगात मिली। बेलसंड प्रखंड के चंदौली गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री ने कुल 554 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में बिहार को देश के विकसित राज्यों की कतार में खड़ा किया जाएगा।
41 योजनाओं का शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 346 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 41 नई योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही 208.12 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हो चुकी 26 योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया। इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में आधारभूत सुविधाओं को और मजबूत करना है।
5 साल में विकसित राज्य बनेगा बिहार: CM नीतीश
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग बिहार को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से राज्य में विकास कार्यों को नई गति मिली है। उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना के तहत हर घर की छत पर सोलर प्लेट लगाने की दिशा में काम किया जा रहा है, ताकि बिहार ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके।
Sitamarhi, Bihar: During his 16th visit, Bihar CM Nitish Kumar toured Sitamarhi and Sheohar, inaugurating and laying foundation stones for multiple development projects under the Samriddhi Yatra, along with inspecting departmental stalls pic.twitter.com/UyJQnTrLY2
— IANS (@ians_india) January 19, 2026
2005 से पहले और अब के बिहार में बड़ा फर्क
मुख्यमंत्री ने 2005 से पहले के बिहार की स्थिति को याद करते हुए कहा कि उस समय राज्य में विकास लगभग ठप था। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार आने के बाद न्याय के साथ विकास की अवधारणा को जमीन पर उतारा गया। नल-जल योजना, सड़क-पुल, ग्रामीण संपर्क पथ और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार का फोकस
नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार में सिर्फ 6 मेडिकल कॉलेज थे, जो कांग्रेस शासनकाल में बने थे। उसके बाद वर्षों तक कोई नया मेडिकल कॉलेज नहीं खुला। उनकी सरकार बनने के बाद हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में काम किया जा रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य को विकास की रीढ़ बताते हुए उन्होंने इन क्षेत्रों में निरंतर निवेश की बात कही।
पुल, सड़क और बागमती तटबंध का निरीक्षण
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने बेलसंड-मीनापुर पथ पर चंदौली घाट स्थित आरसीसी पुल और पहुंच पथ का उद्घाटन किया, जो करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसके बाद उन्होंने बागमती तटबंध का निरीक्षण किया और हितनारायण उच्च विद्यालय चंदौली पहुंचे।
नक्षत्र वाटिका और पुस्तकालय का उद्घाटन
हितनारायण उच्च विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री ने पर्यावरण आधारित नक्षत्र वाटिका और पुस्तकालय का उद्घाटन किया। यहीं से जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का समेकित रूप से उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया।
मंच पर दिखे कई दिग्गज नेता
सभा में जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, सीतामढ़ी सांसद दिनेश चंद्र ठाकुर और शिवहर सांसद लवली आनंद मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण बेलसंड के विधायक अमित कुमार रानू ने दिया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे।
