Samriddhi Yatra: गुरुवार को समस्तीपुर जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, सात निश्चय योजना की करेंगे समीक्षा

Nitish Kumar Samriddhi Yatra Samastipur News
X

Samriddhi Yatra Bihar के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचेंगे।

Samriddhi Yatra के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार, 28 जनवरी को समस्तीपुर पहुंचेंगे। सात निश्चय योजना की समीक्षा, विकास कार्यों का निरीक्षण और जनसभा का कार्यक्रम तय।

Samriddhi Yatra Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपनी बहुप्रचारित समृद्धि यात्रा के क्रम में समस्तीपुर जिले का दौरा करेंगे। इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां अंतिम चरण में पहुंचा दी हैं। अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय समयानुसार संपन्न कराने के लिए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।

इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर करेंगे निरीक्षण

मुख्यमंत्री सुबह करीब 10:25 बजे सरायरंजन स्थित अभियांत्रिकी महाविद्यालय पहुंचेंगे। यहां वे नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के साथ-साथ परिसर का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान कॉलेज में हुए शैक्षणिक नवाचारों को भी देखेंगे और छात्रों से संवाद कर उनकी पढ़ाई व सुविधाओं की जानकारी लेंगे।

विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

कॉलेज कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी वे निरीक्षण करेंगे, जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई है।

हेलीपैड से पुल निरीक्षण तक का कार्यक्रम

करीब 10:55 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से समस्तीपुर के लिए रवाना होंगे और जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से वे कारकेट के जरिए हकीमाबाद पहुंचकर पुल निर्माण कार्य का जायजा लेंगे।

सात निश्चय योजना पर होगी समीक्षा बैठक

सुबह 11:05 बजे से मुख्यमंत्री जिला एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में सात निश्चय योजना पार्ट-1, पार्ट-2 और पार्ट-3 की प्रगति, उपलब्धियां और जमीनी हकीकत पर विस्तार से चर्चा होगी।

जनसभा को करेंगे संबोधित

करीब 11:30 बजे मुख्यमंत्री समस्तीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

  • 320 दंडाधिकारी और 320 पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे
  • कई स्थानों पर ड्रॉप गेट
  • 5 पार्किंग जोन, जिनमें वीवीआईपी पार्किंग भी शामिल

प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की है।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुबह 8 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बाइपास रोड पर यातायात बंद रहेगा।

  • आम लोग गोला रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे
  • चांदनी चौक से हाउसिंग बोर्ड की ओर जाने वाली सड़क बंद
  • वैकल्पिक मार्ग: मालगोदाम चौक से स्टेशन रोड

यातायात डीएसपी आशीष राज ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

अधिकारियों को सख्त निर्देश

कार्यक्रम से पहले जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story