समस्तीपुर स्टेशन पर रेल सुरक्षा में बड़ी चूक: चलती एक्सप्रेस से टकराया हाइड्रेंट पाइप, बाल-बाल बचे यात्री

Bihar Samastipur Junction Train Accident
X

बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया।

बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। प्लेटफॉर्म पर असावधानी से रखा गया हाइड्रेंट पाइप चलती ट्रेन में फंस गया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

Samastipur Train Accident: बिहार के समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। प्लेटफॉर्म पर असावधानी से रखा गया हाइड्रेंट पाइप चलती ट्रेन में फंस गया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि समय रहते लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस के साथ घिसटता रहा पाइप

घटना रात करीब 11 बजे की है, जब ट्रेन संख्या 13032 जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर पहुंच रही थी। मुजफ्फरपुर छोर पर वाटरिंग कार्य के लिए रखा गया हाइड्रेंट पाइप अचानक लुढ़ककर ट्रेन के एक कोच में फंस गया। पाइप प्लेटफॉर्म और कोच के बीच जाम हो गया और करीब 140 मीटर तक ट्रेन के साथ घिसटता चला गया।

चिंगारी देख यात्रियों में मची अफरातफरी

ट्रेन के साथ पाइप घिसटने के दौरान प्लेटफॉर्म की कोपिंग टाइल्स क्षतिग्रस्त हो गईं और चिंगारी निकलने लगी। यह दृश्य देखते ही यात्रियों में दहशत फैल गई। लोको पायलट ने तुरंत स्थिति भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक ट्रेन कुछ दूरी तय कर चुकी थी।

गैस कटर से काटकर हटाया गया पाइप

घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधन और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। गैस कटर की मदद से हाइड्रेंट पाइप को काटकर हटाया गया। जांच में प्रभावित कोच के निचले हिस्से, विशेष रूप से लैवेटरी एरिया को नुकसान पहुंचने की पुष्टि हुई, जबकि पीछे के एक कोच का फुटबोर्ड भी मुड़ गया था।

मरम्मत के बाद दो घंटे लेट रवाना हुई ट्रेन

आवश्यक मरम्मत और फिटनेस जांच के बाद ट्रेन को रात करीब 1 बजे आगे के लिए रवाना किया गया। सुरक्षा को देखते हुए रेल प्रशासन ने दो एस्कॉर्ट स्टाफ को भी ट्रेन के साथ तैनात किया। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर खड़ी रही।

ठेकेदार पर लगा जुर्माना

समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए संबंधित ठेकेदार फर्म पर टेंडर शर्तों के तहत जुर्माना लगाया है। साथ ही, कार्य की निगरानी में तैनात वरीय अनुभाग अभियंता के खिलाफ रेल सेवक अनुशासन एवं अपील नियमों के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डीआरएम बोले- सुरक्षा से कोई समझौता नहीं

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मंडल के सभी स्टेशनों पर हाइड्रेंट पाइप और प्लेटफॉर्म उपकरणों की सुरक्षा समीक्षा कराने के निर्देश भी दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story