'भूमिहीनों को प्लॉट, नौकरी में छूट ': उच्च जाति के गरीबों के लिए विशेष योजना; बिहार सवर्ण आयोग के अध्यक्ष ने दी जानकारी

Samastipur News, Bihar Upper Caste Commission, Jai Krishna Jha PC
X

नौकरी में छूट, भूमिहीनों को प्लॉट: बिहार में गरीब सवर्णों के लिए खास प्लान 

बिहार सवर्ण आयोग के जय कृष्ण झा ने समस्तीपुर में गरीब उच्च जातियों के लिए छात्रावास, जमीन और नौकरी में समान उम्र सीमा जैसी योजनाओं का किया ऐलान।

बिहार सवर्ण आयोग के सदस्य जय कृष्ण झा गुरुवार, 11 सितंबर को समस्तीपुर पहुंचे। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर कहा, बिहार में 49 फीसदी उच्च जाति के लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। इन लोगों के उत्थान के लिए सरकार जल्द योजनाएं लेकर जाएगी।

सरकारी नौकरियों में उम्र सीमा समान होगी

जय कृष्ण झा ने बताया, पिछड़ी जातियों की तरह ही उच्च जातियो के गरीबों के युवाओं का सरकारी नौकरी में उम्र सीमा की छूट दी जाएगी। उच्च जाति के लड़के-लड़कियों को बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए छात्रावास खोले जाएंगे। जहां रहकर वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।

भूमिहीन परिवारों को मिलेगी जमीन

उच्च जाति के भूमिहीन गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जिला मजिस्ट्रेटों (DM) को अधिकृत किया जाएगा। ताकि, वे स्थानीय स्तर पर जमीन आवंटन सुनिश्चित कर सकें।

मुस्लिम उच्च जातियों के लिए भी योजना

जय कृष्ण झा ने प्रेस वार्ता से पहले कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की। कहा, उच्च जाति में हिंदू के चार कास्टों के अलावा मुस्लिम समाज के तीन जाति वर्गों को भी शामिल किया गया है। जल्द ही उनके साथ बैठक कर जरूरी योजनाओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। ताकि, वे भी सरकारी लाभ उठा सकें।

अधिकारियों से लिया परामर्श

जय कृष्ण झा ने कहा, विकास कार्यों में समन्वय के लिए अधिकारियों के साथ निरंतर संवाद रखा जाएगा ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story