सफाई कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन: सहरसा में मंत्री श्रवण कुमार को खदेड़ा, NDA सम्मेलन बाधित

NDA सम्मेलन: मंत्री श्रवण कुमार को सफाई कर्मचारियों ने खदेड़ा, सहरसा में जबरदस्त विरोध
Shravan Kumar Saharsa Protest: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शुक्रवार (12 सितंबर) को सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर गए थे, यहां उन्हें सफाई कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वेतन भुगतान और प्रमोशन की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि मंत्री को वहां से खदेड़ दिया।
ग्रामीण विकास मंत्री को दौड़ाया
NDA सम्मेलन के दौरान सफाई कर्मचारी वेतन भुगतान और प्रमोशन की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री को घेर लिया। भागते-भागते किसी तरह वह गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन सफाई कर्मचरी उनकी गाड़ी के सामने बैठ गए। सुरक्षाकर्मियों ने हटाया तो मंत्री का पीछा करने लगे।
सम्मेलन बाधित, सुरक्षा बल बुलाए गए
सफाई कर्मचारियों के इस विरोध प्रदर्शन से NDA सम्मेलन प्रभावित हुआ। आयोजकों ने सुरक्षा बल बुलाया। मंत्री ने भी सफाई कर्मचारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ने पर बिना बातचीत किए वहां से पैदल चले गए। लिहाजा, सम्मेलन बीच में ही रोकना पड़ा।
सफाई कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि मानदेय के रूप में उन्हें महज 3000 रुपए मिलते हैं। काम के हिसाब से यह राशि बहुत कम है। महीनों से वे वेतन भुगतान और प्रमोशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन गंभीरता से नहीं लिया गया। अब चेतावनी दी है कि जल्द समस्याओं का समाधान न हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे।
नालंदा में भी हुआ था मंत्री का विरोध
इससे पहले 27 अगस्त को नालंदा में भी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी का विरोध हुआ था। 25 अगस्त को पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर पथराव हुआ। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि बिहार में सरकार के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
