बिहार की बेटियों का अपमान: रोहिणी आचार्य ने खोला मोर्चा, कहा- बहनों का तिरस्कार अब बर्दाश्त नहीं

भाजपा नेता द्वारा बिहार की बेटियों को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Rohini Acharya on Girdhari Lal Sahu Statement: बिहार की बेटियों को लेकर उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के कथित बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस विवाद पर राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए समाज की सोच पर सवाल उठाए हैं।
रोहिणी आचार्य का तीखा हमला
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि महिलाओं और बेटियों को लेकर इस तरह की मानसिकता बेहद शर्मनाक है। उन्होंने लिखा कि ऐसे बयान यह दिखाते हैं कि आज भी समाज में बेटियों के प्रति सोच में बड़े बदलाव की जरूरत है।
'नारे तब तक बेअसर, जब तक सोच न बदले'
रोहिणी ने कहा कि जब तक बेटियों के प्रति गलत मानसिकता खत्म नहीं होगी, तब तक ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियान केवल नारे बनकर रह जाएंगे। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी समाज की प्रगति महिलाओं के सम्मान से जुड़ी होती है।
अपमान करने वालों पर सामाजिक कार्रवाई की मांग
उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बेटियों और बहनों का अपमान करते हैं, उनकी सार्वजनिक निंदा होनी चाहिए। ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार किया जाना चाहिए और उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर किया जाना चाहिए। रोहिणी ने समाज से अपील की कि राजनीति और विचारधाराओं से ऊपर उठकर महिलाओं के सम्मान के लिए एकजुट होना जरूरी है।
हाल ही में बिहार की बेटियों की कीमत - बोली लगाने वाला एक अतिनिंदनीय , दुर्भाग्यपूर्ण बयान सामने आया .. ऐसे बयानों से यही साबित होता है कि बेटियों के प्रति समाज व् लोगों की सोच एवं दृष्टिकोण में अभी भी बड़े सुधार व् बदलाव की जरूरत है .. बेटियों के प्रति कायम गलत मानसिकता को ख़त्म… pic.twitter.com/VEcbGTKdr4
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 7, 2026
'बेटियां अमूल्य हैं, उनकी कोई कीमत नहीं'
अपने बयान में रोहिणी आचार्य ने कहा कि इतिहास और वर्तमान दोनों यह साबित करते हैं कि बेटियां साहस, संघर्ष, समर्पण और सफलता की मिसाल होती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को किसी कीमत या बोली से जोड़ना मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं कि बिहार में कम पैसों में लड़कियां मिल जाती हैं। बताया जा रहा है कि यह बयान 23 दिसंबर को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया था।
बढ़ सकता है राजनीतिक दबाव
इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में आक्रोश देखने को मिल रहा है। रोहिणी आचार्य के बयान से साफ है कि यह मुद्दा केवल राजनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सामाजिक चेतना और महिलाओं के सम्मान से भी जुड़ गया है।
