Rohini Acharya Husband: DU से पढ़ाई, INSEAD से MBA और सिंगापुर में सेटल... कौन हैं रोहिणी आचार्य के पति?

Rohini Acharya Husband Samaresh Singh Biography
X

Rohini Acharya Husband Samaresh Singh Biography

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के विवादों के बीच उनके पति समरेश सिंह चर्चा में हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद INSEAD से MBA किया है। वे सिंगापुर में रहते हैं। जानें उनके बारे में।

Rohini Acharya Husband: बिहार की राजनीति में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का परिवारिक विवाद बड़ा मुद्दा बन गया है। चुनाव नतीजों के तुरंत बाद रोहिणी ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए और राजनीति से छोड़ने की घोषणा कर दी। उनका कहना है कि पिता को किडनी दान करने जैसे पवित्र काम को भी परिवार ने गलत तरह से पेश किया। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह अब अपना मायका छोड़कर सिंगापुर लौट रही हैं, जहां उनका पति और बच्चे रहते हैं।

कौन हैं रोहिणी आचार्य के पति?

रोहिणी आचार्य के पति समरेश सिंह कॉर्पोरेट दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक किया और आगे की पढ़ाई दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दुनिया के प्रतिष्ठित INSEAD बिजनेस स्कूल से एमबीए (फाइनेंस) किया, जो वैश्विक स्तर पर शीर्ष बिजनेस इंस्टीट्यूट्स में गिना जाता है।


समरेश सिंह, पूर्व आयकर आयुक्त राव रणविजय सिंह के पुत्र हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे अमेरिका में कई वर्षों तक काम करते रहे और फिर सिंगापुर शिफ्ट हो गए। कॉर्पोरेट सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद वे आज सिंगापुर की प्रसिद्ध कंपनी Evercore में मैनेजिंग डायरेक्टर (इन्वेस्टमेंट बैंकिंग – M&A) के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में भी बड़े पदों पर काम किया और एशियाई वित्तीय बाजारों में कई अहम प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे।

शादी और परिवार

रोहिणी और समरेश ने 2002 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे- बेटी अनन्या और बेटे आदित्य व अरिहंत सभी सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे हैं। रोहिणी ने हाल ही में कहा कि परिवारिक तनावों के कारण वह अपने पति और बच्चों से दूर हो गईं, लेकिन अब हमेशा के लिए उनके पास लौटने का निर्णय ले चुकी हैं।


NDA नेताओं ने लालू परिवार पर उठाए सवाल

रोहिणी के गंभीर आरोपों ने बिहार की राजनीति में तूफान ला दिया है। एनडीए नेताओं ने इसे हथियार बनाते हुए लालू यादव और उनके परिवार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। रोहिणी के फैसले ने न सिर्फ परिवार, बल्कि राज्य की राजनीति को भी हिला दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story