बिहार चुनाव 2025: बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी को मिली गोली मारने की धमकी, राजद ने लालगंज से बनाया है प्रत्याशी

Munna Shukla Daughter Shivani Shukla News
X

लालगंज से राजद प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी मिली।

लालगंज विधानसभा सीट से RJD प्रत्याशी और बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को फोन पर गोली मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य कॉलर की तलाश में टीम हैदराबाद रवाना हो गई है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले लालगंज सीट पर सियासी पारा चढ़ गया है। बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी एवं RJD प्रत्याशी शिवानी शुक्ला को गोली मारने की धमकी दी गई है। धमकी की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात हाजीपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि शिवानी शुक्ला और उनकी मां अन्नू शुक्ला के पास काफी पैसा है और वे रंगदारी नहीं देतीं। फोन करने वाले ने चेतावनी दी कि अगर वे घटारो गांव आएंगी तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।

सूचना मिलते ही करताहा थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद और लालगंज सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल ने तत्परता दिखाते हुए राजद प्रत्याशी शिवानी शुक्ला और उनकी मां अन्नू शुक्ला को सावधान रहने की सलाह दी।

पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि कॉल हैदराबाद से की गई थी। पुलिस ने इस मामले में धनुषी गांव के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दूसरी टीम मुख्य आरोपी की तलाश में हैदराबाद रवाना हो चुकी है।

सावधानी बरतते हुए पुलिस ने शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी है और उन्हें दो आर्म्स गार्ड मुहैया कराए गए हैं।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायिका अन्नू शुक्ला ने कहा, ''कल शिवानी घटारो गांव में जनसभा करेंगी, देखते हैं धमकी देने वाला क्या करता है।''

वहीं, एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि राजद प्रत्याशी की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story