वोटर अधिकार यात्रा: औरंगाबाद से गया पहुंचे राहुल गांधी, युवाओं में दिखा उत्साह, शाम 6 बजे खलिश पार्क में जनसभा

वोटर अधिकार यात्रा: औरंगाबाद से गया पहुंचे राहुल गांधी, युवाओं में दिखा उत्साह
Voter Adhikar Yatra Day-2 Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज (18 अगस्त, 2025) दूसरा दिन है। सोमवार सुबह उनकी यात्रा औरंगाबाद से गयाजी के लिए रवाना हुई। रास्ते में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला। हालांकि, मुलाकात न हो पाने के कारण कुछ लोग निराश हैं। राहुल की एक झलक पाने कई लोग पुलिस झुमाझटकी करते देखे गए।
गयाजी में जनसभा का कार्यक्रम
राहुल गांधी का काफिला फिलहाल गयाजी के डबूर में रुका हुआ है। शाम 6:30 बजे खलिश पार्क चौक में उनकी जनसभा होगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। कुछ युवक तो बसों की छत और पेड़ों पर चढ़कर नेताओं को देखने की कोशिश करते नजर आए। इस दौरान समर्थकों और पुलिस में हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
वोट चोरी के ख़िलाफ़ और लोकतंत्र की रक्षा के लिए... उमड़ा जनसैलाब 🔥#VoterAdhikarYatra pic.twitter.com/XIoK3kP2wQ
— Bihar Congress (@INCBihar) August 18, 2025
औरंगाबाद में सूर्य मंदिर में पूजा
वोट अधिकार यात्रा से पहले राहुल गांधी ने औरंगाबाद के देव स्थित सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने दंडवत द्वार से मंदिर में प्रवेश किया और गर्भगृह में संकल्प लेकर पूजा-अर्चना की। फिर माथा टेका। बाहर निकलते समय राहुल गांधी के माथे पर तिलक, गले में माला और कंधे पर गुलाबी चुनरी थी। इस दौरान उन्होंने पुजारियों से मंदिर का इतिहास जाना और परिक्रमा की। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी भी साथ रहे।
किसानों से मुलाकात नहीं, नाराजगी
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा अंबा चौक और सतबहिनी मंदिर के पास बिना रुके निकल गई। जबकि, यहां बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता एकत्रित थे। राहुल गांधी से मुलाकात न हो पाने के कारण उनमें जबरदस्त नाराजगी है। भारतमाला परियोजना से प्रभावित किसानों की टीम भी राहुल से मिलने आई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।
वोटर अधिकार यात्रा का अगला पड़ाव
गयाजी के डबूर से काफिला बक्शीडीह जाएगा, जहां छोटी जनसभा होगी। इसके बाद राहुल गांधी अहियापुर और पहचानपुर पहुंचेंगे। पहचानपुर में वह अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। शाम 7 बजे खलिश पार्क, गयाजी में जनसभा करेंगे। रसूलपुर कैंप में रात विश्राम करेंगे। साथ ही 19 अगस्त को सुबह 9 बजे वजीरगंज (गयाजी) में सभा के बाद उनकी यात्रा नवादा जिले में प्रवेश करेगी।
