Mai Bahan Yojana: राहुल गांधी ने बिहार में माई बहन योजना का किया ऐलान, हर महिला को ₹2500 देने का वादा; देखें Video

Mai Bahan Yojana : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार, 6 जून को अपनी बिहार यात्रा में ‘माई बहन योजना’ का ऐलान किया। कहा, राज्य में हमारी सरकार बनी तो हर महिला को ₹2500 महीना सहयोग राशि दी जाएगी। इस दौरान वह माउंटेन मैन दशरत माझाी के परिवार से मिले। साथ ही जेडीयू-बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ज्ञान की भूमि बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया है।
राहुल गांधी ने गया जिले में महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की है। जिलेभर से आईं महिलाओं के अनुभव भी सुने। राहुल गांधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले राजगीर में ‘संविधान सुरक्ष सम्मेलन’ किया। यहां उन्होंने जातिगत जनगणना और सीजफायर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। कहा, आत्मसमर्पण की उनकी आदत है।
LIVE: बिहार की शक्ति | महिला संवाद | गया जी, बिहार https://t.co/GSootGVqi8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2025
ट्रंप के दावों को खारिज नहीं रहे मोदी
राहुल गांधी ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अलग अगल मंचों पर 11 बार कह चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर मैंने दबाव डालकर कराई, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी यह नहीं कह पा रहे हैं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।
LIVE: संविधान सुरक्षा सम्मेलन | राजगीर, बिहार https://t.co/0uCYJDTnjp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 6, 2025
जातिगत जनगणना कराई तो राजनीति खत्म
राहुल गांधी ने आगे कहा, मेरा लक्ष्य जाति जनगणना है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि जाति जनगणना आप कराओ नहीं तो हमारी सरकार कराएगी। लेकिन ये लोग कभी असली जाति जनगणना नहीं कराएंगे, क्योंकि जिस दिन इन्होंने असली जाति जनगणना करा दी, उसी दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।
दशरथ मांझी के घर जाकर दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गया जिले के गहलौर गांव स्थित उनके घर में दशरथ मांझी के परिजनों से मुलाकात कर उनके संघर्ष, संकल्प और सामाजिक योगदान को नमन किया। कहा, दशरथ मांझी भारत के उन असली नायकों में से हैं, जिन्होंने अपने दम पर इतिहास रचा है।
नेता विपक्ष @RahulGandhi जी ने दशरथ मांझी जी के पुत्र भागीरथ मांझी जी और उनके परिवार से मुलाकात की।
— Bihar Congress (@INCBihar) June 6, 2025
दशरथ मांझी जी का जीवन एक संदेश है कि अगर ठान लिया जाए तो पहाड़ जैसी मुश्किलों को भी करारी शिकस्त दी जा सकती है।
📍 गया, बिहार pic.twitter.com/CTqx4Rh3Au
डिप्टी CM बोले-कांग्रेस-RJD अपराधियों के साथ
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल के दौरे पर प्रतिक्रिया दी। कहा, कांग्रेस ने 55 वर्षों में भारत को पीछे धकेला। देश प्रधानमंत्री मोदी और बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रगति कर रहा है। लालू यादव ने बिहार को लूटा और बर्बाद किया, जातिगत हिंसा भड़काई और अब उनके युवराज यही काम कर रहे हैं। राहुल गांधी हों या लालू जी का परिवार, इन्होंने हमेशा अपराधियों को संरक्षण दिया है।
प्रशांत बोले-तेजस्वी का झंडा उठाएंगे राहुल
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, राहुल गांधी और लालू फैमिली में कोई दूरी नहीं है। यह लोग दिखावा करते हैं। कांग्रेस 20 वर्ष से लालू जी का झंडा उठाए हैं। अब तेजस्वी का झंडा उठाएंगे। राहुल गांधी में दम नहीं है कि अपने दम पर चुनाव लड़कर दिखा दें।
