राबड़ी देवी का आरोप: तेजस्वी यादव की हत्या की चार बार हुई साजिश, BJP-JDU कर रही षड्यंत्र

Rabri Devi and Tejashwi yadav
X
Bihar Politics: राबड़ी देवी ने दावा किया कि तेजस्वी यादव की हत्या की चार बार कोशिश हो चुकी है। भाजपा-जदयू पर आरोप, सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

Bihar Politics: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जान को गंभीर खतरा है। उनका कहना है कि तेजस्वी की हत्या की अब तक चार बार कोशिश हो चुकी है और इसके पीछे भाजपा-जदयू गठबंधन की साजिश है।

तेजस्वी पर चार बार हमला हुआ

विधान परिषद परिसर के बाहर मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी पर अब तक चार बार जानलेवा हमला हो चुका है। अब भी उसकी जान को खतरा है। भाजपा-जदयू के लोग हमारी बात दबाना चाहते हैं। इसके साथ ही राबड़ी देवी ने सरकार से तेजस्वी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष जानबूझकर सदन में हंगामा करवाकर गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है।

चार करोड़ प्रवासी बिहारियों के वोट अधिकार पर भी सवाल

राबड़ी देवी ने विधानसभा में चल रहे SIR (State Identification Register) विवाद के बीच यह भी दावा किया कि सरकार चार करोड़ बिहारियों के वोटिंग अधिकार छीनने की साजिश रच रही है। उनके अनुसार, जो बिहारवासी दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए गए हैं, उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की साजिश चल रही है। यह सीधे-सीधे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने चुनाव आयोग और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार गरीबों और प्रवासियों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

केंद्र सरकार पर हमला

राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में महालेखाकार (CAG) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बिहार में 72 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि 2014 से अब तक केंद्र सरकार में केवल घोटाले हुए हैं। देश की प्रतिष्ठित संस्थाओं को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की नीतिगत संस्थाओं को “बेचने” का आरोप भी लगाया।

सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत हमले

राबड़ी देवी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर भी विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वो तो खुद बोरिंग रोड पर लड़कियों को छेड़ता था। हम गाली देने वाले लोग नहीं, लेकिन बीजेपी के लोग तो परिवार पर भी गाली दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी सरकार के लोग सदन की गरिमा भंग कर रहे हैं और सदन में मर्यादा भूलकर व्यवहार कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story