Purnia-Delhi Flight: पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली की दूसरी फ्लाइट शुरू होने में क्यों हो रही देरी? सामने आई बड़ी वजह

purnia-delhi-second-flight-delay-road-connectivity-issue
X

पूर्णिया से दिल्ली दूसरी फ्लाइट शुरू होने में सड़क बनी बड़ी वजह।

पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली की दूसरी फ्लाइट शुरू होने में देरी क्यों हो रही है? जानिए सिंगल लेन सड़क, फोरलेन कनेक्टिविटी और सरकारी प्रस्ताव से जुड़ी पूरी जानकारी।

Purnia Airport News: बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट शुरू करने की उम्मीदों पर फिलहाल विराम लग गया है। एक निजी एयरलाइंस कंपनी ने उड़ान शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली सड़क की मौजूदा स्थिति के कारण सेवा को हरी झंडी नहीं मिल पा रही है। अभी पूर्णिया–दिल्ली रूट पर केवल एक ही विमान सेवा संचालित हो रही है।

सिंगल लेन सड़क बनी उड़ान में रोड़ा

जानकारी के अनुसार, पूर्णिया एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क फिलहाल सिंगल लेन है। नागरिक उड्डयन मानकों के तहत जब तक एयरपोर्ट तक फोरलेन कनेक्टिविटी नहीं हो जाती, तब तक नई फ्लाइट की अनुमति देना मुश्किल माना जा रहा है। यही वजह है कि दूसरी फ्लाइट की शुरुआत तकनीकी रूप से अटकी हुई है।

फोरलेन कनेक्टिविटी को लेकर सर्वे पूरा

राहत की बात यह है कि जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर सर्वे का काम पूरा कर लिया है। हरदा एनएच से पूर्णिया एयरपोर्ट तक फोरलेन कनेक्टिविटी के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

पुराने प्रस्ताव को फिर से लागू करने की कोशिश

इसके साथ ही वनभाग–मरंगा बायपास से दुर्गा मंदिर होते हुए चूनापुर तक फोरलेन सड़क के पुराने प्रस्ताव को भी दोबारा अमल में लाने की कोशिश तेज हो गई है। यह प्रस्ताव पूर्व जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के कार्यकाल में तैयार किया गया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे लेकर सहमति भी बनी थी।

पथ निर्माण मंत्री ने दिए समीक्षा के संकेत

हाल ही में पूर्णिया दौरे पर आए पथ निर्माण विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने संकेत दिए कि चूनापुर के रास्ते एयरपोर्ट तक फोरलेन कनेक्टिविटी के प्रस्ताव की अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में सड़क समस्या का समाधान निकल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story