तेजस्वी यादव को कौन चुनौती देगा?: प्रशांत किशोर ने राघोपुर की जनता से पूछा ये सवाल, फिर किया बड़ा दावा

Prashant Kishor Raghopur visit
X

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला। 

जन सुराज पार्टी के संस्थापक आज राघोपुर पहुंचे। बोले कि अभी चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है, लेकिन पता करने आए हैं कि तेजस्वी को कौन हरा सकता है।

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज राघोपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से संवाद किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने अभी चुनाव प्रचार शुरू नहीं किया है, वे राघोपुर इसलिए आए हैं क्योंकि इसी क्षेत्र से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुने जाते हैं। जन सुराज के संस्थापक ने जनता से कई सवाल पूछे और जनता से संवाद करने के बाद दावा कर दिया कि अगर वे यहां से चुनाव लड़ेंगे तो तेजस्वी यादव भाग जाएंगे। उनकी हालत राहुल गांधी जैसी हो जाएगी।

राघोपुर पहुंचने से पहले मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि राघोपुर एक विशेष क्षेत्र है, जहां से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चुने जाते हैं। मैं उस क्षेत्र में जन सुराज के साथियों से मिलने जा रहा हूं और उनसे पूछूंगा कि अगर राघोपुर के लोगों को गरीबी और बदहाली से मुक्ति दिलानी है, तो किसे चुनाव लड़ना चाहिए? तेजस्वी यादव को कौन चुनौती देगा? जो भी सुझाव मिलेंगे, उस पर चर्चा करके, उसके आधार पर कल तक फैसला ले लिया जाएगा।

इन नेताओं को दी खुली चुनौती

राघोपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से संवाद करने के बाद अशोक चौधरी, मंगल पांडे और सम्राट चौधरी को खुली चुनौती देते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर वे अपनी विधानसभा क्षेत्र बता दें तो उनका आने वाले चुनाव में हिसाब कर देंगे। उन्होंने कहा कि अगर वे विधानसभा के बारे में नहीं बता सकते हैं, तो न्यायालय में आएं, वहीं उनसे लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी और मंगल पांडे को प्रत्याशी घोषित करना चाहिए कि किस जनता की अदालत में जाएंगे। जहां भी जाएंगे, जनता इन भ्रष्ट लोगों को जवाब अवश्य देगी।

राहुल गांधी जैसी हालत तेजस्वी की होगी

एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर वे चुनाव लड़ने रघोपुरा आ गए तो तेजस्वी यादव को भागना पड़ेगा। उनकी हालत राहुल गांधी जैसी होगी और दो सीटों पर चुनाव लड़ना पड़ेगा। टिकट बंटवारे के बाद जन सुराज में बागी तेवरों पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि बिहार में 243 लोग ही चुनाव लड़ सकते हैं। जिन कार्यकर्ताओं के साथ काम किया है, उनमें से ही टिकट मिलेगा, जबकि बाकी में नाराजगी आना स्वाभाविक है। लेकिन, हमें उम्मीद है कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के हित में चुनाव लड़ेगी और सफलता प्राप्त करेंगे।

पवन सिंह पर दिया ये रिएक्शन

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने बयान दिया है कि वे बीजेपी में इसलिए शामिल नहीं हुए कि उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ना है। उनके इस बयान पर प्रशांत किशोर से सवाल पूछा गया तो जवाब मिला कि यह उनका और बीजेपी का फैसला है।

जब पूछा गया कि उनकी पत्नी ज्योति को जन सुराज पार्टी से टिकट मिल सकता है तो जवाब दिया कि केवल उन्हीं लोगों को टिकट मिलेगा, जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया है। पवन सिंह और ज्योति सिंह का मामला पारिवारिक है, लिहाजा इस पर ज्यादा प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story