बिहार चुनाव 2025: जनसुराज ने खोला पत्ता, पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवार; कई बड़े चेहरों को मिला टिकट

bihar-election-2025-prashant-kishor-not-contesting
X

प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव।

जनसुराज पार्टी ने बिहार चुनाव 2025 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया, जिसमें भोजपुरी स्टार रितेश पांडे और RCP सिंह की बेटी लता सिंह भी शामिल हैं।

Bihar assembly elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की गर्माहट तेज हो गई है। गुरुवार को प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने पहली लिस्ट जारी की है। पटना के शेखपुरा हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। खास बात यह रही कि इस मौके पर प्रशांत किशोर मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने साफ किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है और हर रोज नई लिस्ट जारी की जाएगी।

लिस्ट में चर्चित नाम शामिल

पहली लिस्ट में कई बड़े और चर्चित नाम शामिल हैं। वाल्मीकिनगर से दीर्घ नारायण प्रसाद, अमौर (पूर्णिया) से अफरोज आलम, प्राणपुर (कटिहार) से कुणाल निषाद, निर्मली (सुपौल) से रामप्रवेश कुमार यादव, सुरसंड से ऊषा किरण और लोरिया से सुनील कुमार को टिकट मिला है।

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को मिला टिकट

इसी तरह दरभंगा से आरके मिश्रा, गोपालगंज से प्रीति किन्नर, कुम्हरार से केसी सिन्हा और मांझी से वाई बी गिरी को उम्मीदवार बनाया गया है। सबसे ज्यादा सुर्खियां करगहर सीट से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे और अस्थावां सीट से RCP सिंह की बेटी लता सिंह के नामों ने बटोरी है।

उदय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि – “11 तारीख से हमारा चुनाव अभियान शुरू होगा और प्रशांत किशोर राघोपुर से इसकी शुरुआत करेंगे।” जनसुराज की यह लिस्ट साफ इशारा करती है कि पार्टी इस चुनाव में परंपरागत राजनीति से हटकर नए और अलग चेहरे उतारने की रणनीति बना रही है।

यहां देखें लिस्ट-




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story