बिहार चुनाव: तेज प्रताप बिगाड़ेंगे तेजस्वी का खेल? JJD की पहली लिस्ट 13 अक्टूबर को आएगी, ओवैसी की पार्टी से गठबंधन के संकेत

Tej pratap yadav bihar election 2028 jjd
X
तेजप्रताप यादव।
जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने 13 अक्टूबर को अपनी पहली प्रत्याशी सूची जारी करने की घोषणा की है। ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर भी दिए बड़े संकेत।

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और अब सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है।

तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी 13 अक्टूबर को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी। उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी पूरी तैयारी में है, और परसों जोरदार ऐलान होगा।”

गठबंधन पर तेज प्रताप का बड़ा बयान

गठबंधन के सवाल पर तेज प्रताप ने बताया कि वे कई राजनीतिक दलों के नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि AIMIM यानी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेताओं से भी बातचीत चल रही है।

अगर JJD और AIMIM का गठबंधन होता है, तो सीमांचल में तेजस्वी यादव के लिए राजनीतिक समीकरण मुश्किल हो सकते हैं।

महागठबंधन में ओवैसी की एंट्री पहले भी टल चुकी

याद दिला दें कि ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पहले महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी। लेकिन आरजेडी ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। तब आरजेडी ने कहा था कि अगर AIMIM बीजेपी को रोकने में मदद करना चाहती है, तो बिना चुनाव लड़े भी मदद कर सकती है।

इस बयान के बाद ओवैसी की पार्टी की उम्मीदें खत्म हो गई थीं। अब अगर वह तेज प्रताप के साथ आती है, तो यह महागठबंधन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

तेज प्रताप ने खुद के चुनाव लड़ने के दिए संकेत

तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “आप देख सकते हैं कि हमारी पार्टी को लोगों का कितना समर्थन मिल रहा है। इतने सारे लोग बिना बुलाए हमारे कार्यक्रमों में आ रहे हैं।”

उन्होंने नीतीश कुमार के NDA बैठकों में शामिल न होने पर भी तंज कसा और कहा, “उनके मन में क्या चल रहा है, ये वही जानते हैं। बिहार की सियासत में कुछ न कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है।”

पांच दलों से पहले ही बना चुके हैं गठबंधन

कुछ दिन पहले तेज प्रताप यादव ने पांच छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है।

  1. विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP)
  2. भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM)
  3. प्रगतिशील जनता पार्टी (PJP)
  4. वाजिब अधिकार पार्टी (WAP)
  5. संयुक्त किसान विकास पार्टी (SKVP)

तेज प्रताप ने कहा था कि इन दलों के साथ मिलकर वे बिहार में “सामाजिक न्याय, अधिकार और पूर्ण परिवर्तन” की लड़ाई लड़ेंगे।

सीमांचल में बढ़ सकती हैं तेजस्वी की मुश्किलें

अगर ओवैसी की पार्टी AIMIM तेज प्रताप यादव के साथ गठबंधन करती है, तो सीमांचल के मुस्लिम वोट बैंक पर सीधा असर पड़ सकता है। यह गठबंधन तेजस्वी यादव के महागठबंधन के लिए चुनावी सिरदर्द बन सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story