बिहार चुनाव: AIMIM 100 सीटों पर उतरेगी मैदान में, ओवैसी ने बनाया तीसरा मोर्चा; RJD-कांग्रेस की टेंशन बढ़ी

Bihar Election 2025 AIMIM rjd congress
X

Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025 से पहले ओवैसी की पार्टी AIMIM ने करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी का लक्ष्य बिहार में तीसरा विकल्प बनना है। RJD और कांग्रेस को झटका लगना तय।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह इस बार लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

AIMIM का कहना है कि वह बिहार में एक तीसरा विकल्प बनाना चाहती है, जहां दशकों से राजनीति सिर्फ एनडीए और महागठबंधन (RJD-कांग्रेस) के बीच सिमटी रही है।

AIMIM ने किया 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, “हमारी योजना 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की है। अब एनडीए और महागठबंधन दोनों को हमारी उपस्थिति का एहसास होगा।”

उन्होंने बताया कि AIMIM ने पहले राजद से गठबंधन की इच्छा जताई थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब पार्टी अन्य समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत कर रही है ताकि एक नया राजनीतिक समीकरण तैयार किया जा सके।

तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी

ओवैसी की पार्टी ने कहा कि उनका मकसद बिहार में तीसरा राजनीतिक मोर्चा खड़ा करना है। अख्तरुल ईमान ने कहा, “हम धर्मनिरपेक्ष वोटों को बांटने नहीं, बल्कि सशक्त विकल्प देने आए हैं।”

उन्होंने दावा किया कि जल्द ही तीसरे मोर्चे का खाका स्पष्ट होगा।

पिछले चुनाव में पांच सीटों पर मिली थी जीत

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने बसपा और उपेंद्र कुशवाहा की RLSP के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

उस वक्त AIMIM ने पांच सीटें जीतीं, लेकिन बाद में उसके चार विधायक राजद में शामिल हो गए। अब पार्टी के पास केवल एक विधायक बचा है — अख्तरुल ईमान खुद।

सीमांचल में बढ़ाएगी पकड़

AIMIM इस बार सीमांचल क्षेत्र पर ज्यादा फोकस कर रही है, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है।

हाल ही में ओवैसी ने किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया जिलों का दौरा किया और कहा कि बिहार की राजनीति में मुस्लिमों को उनका “वास्तविक प्रतिनिधित्व” मिलना चाहिए।

RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना

ओवैसी और AIMIM नेताओं ने बार-बार कहा है कि राजद और कांग्रेस ने सालों तक मुस्लिम वोटों का इस्तेमाल तो किया, लेकिन उनके मुद्दों को हल नहीं किया।

उन्होंने कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और AIMIM तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी।

भाजपा की ‘बी टीम’ होने के आरोपों पर जवाब

राजनीतिक विरोधियों द्वारा AIMIM पर “बीजेपी की बी टीम” होने के आरोपों पर ओवैसी ने कहा कि “हम संविधान और अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं, किसी के इशारे पर नहीं।”

बिहार चुनाव की तारीखें

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर 2025 को होगा।मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story