PM Modi Patna Visit: पटना में PM मोदी का रोड-शो शुरू, बिहार को 50,000 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात

PM Narendra Modi Patna Visit
PM Modi Patna Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (29 मई 2025) को पटना दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनकी पहली बिहार यात्रा है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी अभियान की शुरुआत माना जा रहा है। पीएम मोदी इस दौरान बिहार को 50,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। कार्यक्रम से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस लाइव ब्लाग से जुड़े रहें।
Live Updates
- 29 May 2025 5:52 PM
पटना में नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू भी मौजूद रहे।
#WATCH | PM Narendra Modi inaugurates the New Terminal Building of Jayprakash Narayan International Airport in Patna.
— ANI (@ANI) May 29, 2025
Bihar CM Nitish Kumar and Union Minister of Civil Aviation Rammohan Naidu were also present.
Source: DD pic.twitter.com/uUdIYvHXfa - 29 May 2025 5:40 PM
पटना में प्रधानमंत्री का रोड-शो शुरू
PM Shri @narendramodi's roadshow in Patna, Bihar. https://t.co/uqybaIqn29
— BJP (@BJP4India) May 29, 2025 - 29 May 2025 5:00 PM
पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ₹1,400 करोड़ की लागत से बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य बिहार की हवाई संपर्क सुविधा को सुदृढ़ करना है।
- 29 May 2025 4:58 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को देंगे यह सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने पटना में भव्य रोड शो करेंगे। इस दौरान वह तीन बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। जो बिहार के विकास में महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।
- पटना-गया-डोभी फोर-लेन हाईवे: ₹5,519 करोड़ की लागत से निर्मित यह राजमार्ग बिहार के दक्षिणी हिस्सों को राजधानी से जोड़ता है।
- पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और रामनगर-कच्ची दरगाह सिक्स-लेन रोड: इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात सुविधा को बेहतर बनाना है।
- नवीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (स्टेज II): ₹29,930 करोड़ की लागत से बनने वाला यह परियोजना राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी।
- 29 May 2025 4:55 PM
30 मई को करकट में होगी पीएम मोदी की जनसभा
प्रधानमंत्री मोदी 30 मई को शाहाबाद क्षेत्र के करकट में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह ₹48,520 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात बिहार को देंगे। पीएम मोदी इस दिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी जाएंगे। यहां 20,900 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।
- 29 May 2025 4:52 PM
पटना में 95 करोड़ के 5-टर्मिनल प्लेटफॉर्म कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बिहार यात्रा में कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया, पीएम मोदी पटना में 95 करोड़ की लागत से प्रस्तावित 5-टर्मिनल प्लेटफॉर्म कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे। हाल ही में उन्होंने गुजरात के दाहोद में रेल इंजन कारखाने का उद्घाटन किया है। इस फैक्ट्री में 9000 हॉर्स पावर के इंजन बनाए जाएंगे।
