बिहार का वैभव: पटना में PM मोदी से मिले युवा क्रिकेटर सूर्यवंशी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद; प्रधानमंत्री ने X पर शेयर की तस्वीरें

पटना में PM मोदी से मिले युवा क्रिकेटर सूर्यवंशी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद; प्रधानमंत्री ने X पर शेयर की तस्वीरें
X
पीएम मोदी ने शुक्रवार (30 मई) को पटना एयरपोर्ट पर 14 वर्षीय उभरते युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। इस दौरान वैभव ने प्रधानमंत्री मोदी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

PM Modi meets Vaibhav Suryavanshi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार (30 मई) को उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर 14 वर्षीय उभरते क्रिकेट सितारे वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। वैभव ने हाल ही आईपीएल 2025 में धमाकेदार डेब्यू कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। मुलाकात के दौरान वैभव ने प्रधानमंत्री के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए वैभव के शानदार प्रदर्शन की खुले दिल से तारीफ़ की।

पीएम मोदी ने लिखा, "पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।"

IPL 2025 में रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी की उम्र उस वक्त महज 13 साल थी, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की, और अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सनसनी मचा दी।

इसके बाद उन्होंने सात मैचों में 36 की औसत और 206.55 की स्ट्राइक रेट से कुल 252 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर उन्होंने एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी बनाई। वैभव का सबसे बड़ा कारनामा तब हुआ जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए।

अब सबकी निगाहें वैभव पर
आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बाद वैभव फिलहाल राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने पर अपने घर लौटे हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह युवा खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट का भविष्य बन सकता है। प्रधानमंत्री से मिली सराहना और आशीर्वाद से वैभव का हौसला और भी बुलंद हो गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story