गया में PM मोदी की रैली: बोले-बिहारियों का हक छीनकर घुसपैठियों को देना चाहती हैं कांग्रेस-RJD

PM Modi Gaya Rally
X

PM Modi Gaya Rally

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को गयाजी में 13,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। CM नीतीश कुमार ने भव्य स्वागत किया। पढ़ें पूरी खबर

PM Modi Gaya Visit Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और बंगाल यात्रा पर हैं। शुक्रवार (22 अगस्त) दोपहर गयाजी में उन्हाेंने 13,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। दो ट्रेनों का हरीझंडी दिखाई। कहा, यह ट्रेनों और पुल बिहार की प्रगति के वाहक बनेंगे। पीएम मोदी ने कांग्रेस और RJD पर निशाना साधते हुए कहा, यह दल बिहार के लोगों का हक छीनकर घुसैपैठियों को सौंपना चाहते हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कानून बनाने का आश्वासन दिया।

बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी की गया यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है। दो दिन पहले यहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार रैली की थी। इस दौरान उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाया था। पीएम मोदी राहुल के इस आरोप का भी जवाब दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका भव्य स्वागत किया।


प्रधानमंत्री मोदी का भाषण: PM Modi Gaya Speech

  • प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर भी निशाना साधा। कहा, यह लोग कानून को नहीं मानते। कोई रेल के खेल में जेल और कोर्ट के चक्कर काट रहा है। किसी को ईडी का डर है। हमारे राजेंद्र बाबू ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि सत्ता के भूखे लोग जेल जाकर भी सत्ता से चिपके रहेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैट की समस्या का जिक्र करते हुए कहा, बिहार में इसका व्यापक खतरा है। हमारे बिहारवासियों का रोजगार छीनते हैं। जमीन पर कब्जा करते हैं। आपका हक छीनते हैं। कांग्रेस और आरजेडी वाले बिहार के लोगों का हक छीनकर घुसपैठियों को सौंपाना चाहते हैं। इसलिए आप सबको सतर्क रहना होगा।
  • प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्धाटन किया। कहा, यह पुल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगा। NDA की डबल इंजन की सरकार गया जी रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है। यहां एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। गया, सासाराम, प्रयागराज और कानपुर तक सीधी कनेक्टविटी दे रहा है।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पिछले 11 सालों में हमारी सरकार में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। जबकि, कांग्रेस और RJD का भ्रष्टाचार तो बिहार का बच्चा बच्चा जानता है। पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार एक ऐसा कानून ला रही है, जिसमें प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री गिरफ्तारी के 30 दिन के अंदर जमानत लेनी होगी। जमानत नहीं मिली तो कुर्सी छोड़नी पड़ेगी।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, संविधान हमारे हर जनप्रतिनिधि से पारदर्शिता की उम्मीद करता है। लेकिन पिछले दिनों एक मुख्यमंत्री जेल में रहकर सरकारी फाइलों पर दस्खत करते थे। क्या ऐसा होना चाहिए।
2 ट्रेनों को हरी झंडी दिखा

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान 2 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन शामिल हैं। यह ट्रेनें क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देगी।

नीतीश कुमार ने गिनाईं उपलब्धियां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के लिए पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। 1.12 करोड़ लोगों को लाभ होगा। सभी को मुफ्त घरेलू बिजली दी जाएगी। 39 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। आने वाले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी... केंद्र से हर तरह की मदद लेकर नए उद्योग लगाए जाएंगे।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story