Bihar Assembly Election 2025: PM मोदी बोले- कांग्रेस-RJD ने छठी मइया का अपमान किया, बिहार इसे कभी नहीं भूलेगा!

Bihar Assembly Election 2025: मुजफ्फरपुर में आयोजित विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार छठी मइया के पर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।
पीएम मोदी ने भावनात्मक लहजे में कहा -“एक ओर आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में कराने में लगा है, और दूसरी ओर कांग्रेस-राजद के लोग छठी मइया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई सिर्फ वोट पाने के लिए मां का अपमान कर सकता है?”
#WATCH | Muzaffarpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "... For Congress and RJD, the worship of Chhathi Maiyya is a drama and 'nautanki'. Do you agree with them? Will you punish them or not? pic.twitter.com/fkGpEAO5cJ
— ANI (@ANI) October 30, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा कि छठ पर्व न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश की आस्था और संस्कार का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि देश की माताएं जो निर्जला उपवास रखती हैं, उनके समर्पण को यूनेस्को की सूची में शामिल कराना हर भारतीय के लिए गर्व की बात होगी।
मोदी ने आगे कहा –“बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं। मुजफ्फरपुर की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी यहां के लोगों की बोली भी है। यहां की यह भीड़ बता रही है कि बिहार में फिर एक बार NDA की सरकार आने वाली है।”
सभा में उपस्थित युवाओं और महिलाओं ने “मोदी, मोदी” के नारों से स्वागत किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में कहा कि आने वाले दिनों में बिहार सुशासन, विकास और आस्था के संगम का नया अध्याय लिखेगा।
कट्टा-क्रूरता इनकी पहचान: पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि, 'विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। RJD और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकता है। इन लोगों ने बिहार पर कई सालों तक राज किया। इन लोगों ने आपके साथ सिर्फ विश्वासघात किया है।
RJD और कांग्रेस वालों की पहचान सिर्फ 5 चीजों से है। कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन ये जंगल राज की पहचान है।' 'जिनका खुद का इतिहास जमीन हथियाने वाला रहा है, क्या वो बिहार के उद्योग के लिए जमीन देंगे।'
