Bihar Election 2025: PM मोदी बोले– RJD ने कनपट्‌टी पर कट्‌टा रखकर CM पद छीना, कहा-बिहार में जंगलराज वापस नहीं आना चाहिए

PM मोदी बोले– RJD ने कनपट्‌टी पर कट्‌टा रखकर CM पद छीना, कहा-बिहार में जंगलराज वापस नहीं आना चाहिए
X
प्रधानमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “बिहार में जंगलराज वापस नहीं आना चाहिए।

आरा (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में नामांकन वापस लेने से पहले “गुंडागर्दी का खेल” खेला गया था। उन्होंने दावा किया कि RJD ने कांग्रेस की कनपट्‌टी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद छीन लिया।

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि मुख्यमंत्री पद पर RJD के नेता का नाम हो, लेकिन RJD ने मौका नहीं छोड़ा। सिर पर कट्टा रखकर कांग्रेस से सीएम पद की घोषणा करवाई गई। अब दोनों दलों के बीच भयंकर झगड़ा शुरू हो गया है। चुनाव से पहले ही इतनी दुश्मनी बढ़ गई है कि चुनाव के बाद ये एक-दूसरे का सिर फोड़ लेंगे।”

कट्टा और क्रूरता इनकी पहचान है”- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। लेकिन RJD और कांग्रेस ने बिहार पर वर्षों तक राज करके सिर्फ लोगों के साथ विश्वासघात किया है। जहां कट्टा और क्रूरता का राज होता है, वहां कानून दम तोड़ देता है।

जहां कटुता बढ़ाने वाली राजनीति हो, वहां समाज में सद्भाव खत्म हो जाता है। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता। ऐसे लोग कभी बिहार का भला नहीं कर सकते।”

“बिहार में जंगलराज वापस नहीं आना चाहिए”

प्रधानमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “बिहार में जंगलराज वापस नहीं आना चाहिए।” उन्होंने कहा, “एक तरफ NDA का घोषणा पत्र है, जो विकास का वादा करता है, और दूसरी तरफ महागठबंधन का घोषणापत्र है, जिसमें सिर्फ झूठ है। जनता जनार्दन को क्या ये लोग बुड़बक समझते हैं? ये पब्लिक है, सब जानती है।”

“विकसित बिहार, विकसित भारत का आधार”

मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी पूरा होगा जब बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “विकसित बिहार का मतलब है– औद्योगिक विकास, युवाओं को बिहार में ही रोजगार और हर परिवार में सम्मानजनक जीवन। आरा की इस धरती से मैं कहता हूं कि आपका सपना ही हमारा संकल्प है।”

बिहार NDA को दिलाएगा रिकॉर्ड सीटें

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता NDA को रिकॉर्ड सीटों से जीत दिलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि “जंगलराज वाले इस बार करारी हार का रिकॉर्ड बनाएंगे। बिहार की पुरानी और नई पीढ़ी दोनों ने ठान लिया है- फिर एक बार NDA सरकार।”

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story