सीमांचल को बड़ी सौगात: पूर्णिया में बनेगा मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट उद्घाटन से पहले PM मोदी ने किया ऐलान

पूर्णिया में बनेगा मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले PM मोदी का ऐलान
Makhana Board Purnia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। सोमवार् को पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन से पहले उन्होंने यहां राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा कर दी। पीएम के इस ऐलान से न सिर्फ मखाना किसानों, बल्कि यहां के व्यापारियों और युवाओं को भी फायदा होगा।
मखाना बोर्ड की स्थाना से सीमांचल को वैश्विक पहचान मिलेगी। किसान आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। पीएम मोदी ने इस कदम को बिहार के कृषि क्षेत्र के लिए मील का पत्थर बताया है।
मखाना और बिहार का बहुत गहरा नाता रहा है। पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत भी की जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत लाभ होने वाला है।
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2025
PM मोदी ने X हैंडल पर दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा-मखाना और बिहार का गहरा नाता है। पूर्णिया से राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की शुरुआत की जाएगी। इससे किसानों को लाभ होगा ही। मखाना की खेती में आधुनिक तकनीकों और वैज्ञानिक पद्धतियों को समावेश होगा और किसान अपनी पैदावार और गुणवत्ता में सुधार कर सकेंगे।
मखाना किसानों में खुशी की लहर
प्रधानमंत्री मोदी की इस घोषणा से बिहार के मखाना उत्पादकों, कृषि वैज्ञानिकों और स्थानीय समुदाय में खुशी का महौल है। मखाना उत्पादकों को उम्मीद है कि उनके जीवन में इससे सकारात्मक बदलाव आएगा और मखाना उद्योग को नई दिशा मिलेगी। उच्च गुणवत्ता के बीज, उन्नत सिंचाई प्रणाली और बेहतर फसल प्रबंधन का प्रशिक्षण मिलेगा।
वैश्विक पहचान की ओर मखाना
मखाना बोर्ड न सिर्फ पैदावार बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि मखाना की ब्रांडिंग और मार्केटिंग को भी मजबूत करेगा। ताकि, वैश्विक बाजारों में डिमांड बढ़े। मखाना बोर्ड किसानों को बाजार से जोड़ने का काम करेगा और बिचौलियों की भूमिका कम कर देगा। इससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा।
पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी आज (15 सितंबर) को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्वी भारत में एयर कनेक्टविटी बढ़ेगी। पूर्णिया एयरपोर्ट न सिर्फ बिहार, बल्कि कोलकाता के बाद पूर्वी भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। एयरपोर्ट की अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ सीमांचल और कोसी क्षेत्र के 7 जिलों को मिलेगा। स्थानीय लोग अब बागडोगरा या दरभंगा एयरपोर्ट जाने के बजाय पूर्णिया से यात्रा शुरू कर सकेंगे।
