बिहार में बवाल: पवन सिंह ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, ज्योति ने दी चुनौती; सियासत गरमाई

Pawan Singh Jyoti controversy
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का पारिवारिक विवाद अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी रंग ले चुका है। पवन सिंह, जो हाल ही में बीजेपी में वापसी कर चुके हैं और आरा या काराकाट सीट से टिकट की दौड़ में हैं, पर ज्योति ने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचकर गंभीर आरोप लगाए।
वहीं, पवन ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए ज्योति पर चुनाव लड़वाने का दबाव बनाने का इल्जाम लगाया, जिसके बाद ज्योति ने मीडिया के सामने खुली बहस की चुनौती दे दी।
रविवार को ज्योति सिंह लखनऊ के लूलू मॉल के पास पवन के सेलिब्रिटी गार्डन आवास पहुंचीं। इंस्टाग्राम लाइव में फूट-फूटकर रोते हुए उन्होंने कहा, "आप लोगों के कहने पर हम यहां आए थे, लेकिन पवन जी ने पहले ही थाने से पुलिस बुला ली। आपने कहा था कि जाइए, देखते हैं कौन निकालता है। हम उनकी पत्नी हैं, लेकिन पुलिस हमें थाने ले जा रही है।"
वीडियो में ज्योति पुलिस से पूछती नजर आईं कि उन्हें क्यों रोका जा रहा है, तो महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि दोनों का केस कोर्ट में लंबित है, इसलिए उनका वहां आना उचित नहीं। ज्योति ने धमकी दी कि अगर उन्हें घर से निकाला गया तो जहर खा लेंगी।
सोमवार को पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर कर जवाब दिया। उन्होंने ज्योति को संबोधित करते हुए लिखा, "जनता मेरे लिए भगवान है, मैं उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचा सकता। क्या यह सच नहीं कि कल सुबह आप मेरी सोसाइटी में आईं तो मैंने ससम्मान आपको घर बुलाया और 1:30 घंटे बात हुई? आपकी बस एक रट थी- मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो मेरे बस का नहीं।
समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, लेकिन पुलिस सुरक्षा के लिए पहले से मौजूद थी ताकि कोई अनहोनी न हो।" पवन ने साफ किया कि मामला पहले से कोर्ट में है और ज्योति का यह कदम चुनावी साजिश जैसा लगता है।
ज्योति का पलटवार
ज्योति ने पलटवार में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पवन को चैलेंज दिया है। "सच क्या है, झूठ क्या है...ये जनता को जानने का अधिकार है। कल हम मीडिया के सामने बैठते हैं। आप भी आइए, खुलकर बात कीजिए और साबित कीजिए कि मैं गलत हूं। अब चारदीवारी के अंदर कोई बात नहीं।" ज्योति ने दावा किया कि वे अपनी बात सिद्ध कर सकती हैं।
यह विवाद पवन के लिए राजनीतिक संकट बन गया है। सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है, जहां लोग कह रहे हैं, "घर नहीं संभाल सकते तो बिहार कैसे संभालेंगे?" उनके पोस्टर जलाए जा रहे हैं। भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने ज्योति का समर्थन किया और पवन को सलाह दी कि घर संभालें।
सपा नेता अवलेस कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि अगर पवन एनडीए के लिए प्रचार करेंगे तो ज्योति महागठबंधन के लिए करेंगी। बीजेपी को महिला वोटरों के बीच नुकसान की आशंका है, और पार्टी प्लान बी पर विचार कर रही है।
दोनों की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन जल्दी ही दरार आ गई। ज्योति ने पहले भी आत्महत्या की धमकी दी थी और पवन पर अपमान का आरोप लगाया। ज्योति खुद चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी हैं, जो काराकाट या डेहरी सीट से हो सकता है। मामला कोर्ट में है, और दो दिन बाद अहम सुनवाई है। यह विवाद बिहार चुनावी समर को और गर्म कर सकता है।
