वोटर लिस्ट विवाद: बिहार में तेजस्वी यादव के बाद इस नेता की मिलीं 2 वोटर ID, चुनाव आयोग पर सवाल

बिहार चुनाव: 67,826 डुप्लीकेट वोटर पर चुनाव आयोग का जवाब
X

बिहार चुनाव: 67,826 डुप्लीकेट वोटर पर चुनाव आयोग का जवाब

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में गड़बड़ी। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के नाम पर दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में वोटर कार्ड, तेजस्वी यादव का नाम लिस्ट से गायब। विपक्ष ने पारदर्शिता पर उठाए सवाल।

Bihar voter list dispute: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर घमासान जारी है। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट में नित नई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दो कार्ड, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मृत पिता का नाम और अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की 2 वोटर ID सामने आने से चुनाव आयोग पर सवाल उठने लगे हैं।

विपक्ष का कहना है कि जब नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम जैसे महत्वपूर्ण लोगों के साथ दोहराव हो सकता है तो फिर आमआदमी के साथ गड़बड़ी नहीं होगी, यह कैसे संभव है? कांग्रेस ने वोटर लिस्ट पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को गरीबों से मतदान का अधिकार छीनने का प्रयास बताया है। इसके खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाए जाने की तैयारी है।

डिप्टी सीएम के नाम पर दो वोटर कार्ड

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम अलग-अलग दो विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में दर्ज है। लखीसराय विधानसभा में उनका ईपिक नंबर IAF39393370 से वोटर आईडी बनी है। इसमें उनकी उम्र 57 वर्ष और पिता का नाम स्वर्गीय शारदा रमन सिंह, सीरियल नंबर-274 दर्ज है। जबकि, पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में सीरियल नंबर-767 और ईपिक नंबर-AFS0853341 में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की उम्र 60 वर्ष और पिता का नाम शारदा रमन सिंह लिखा है। दोनों कार्ड में पिता का नाम समान है, लेकिन उम्र, विधानसभा और ईपिक नंबर अलग हैं।

तेजस्वी यादव का नाम भी सूची से हटा

राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि ड्राफ्ट वोटर सूची से उनका नाम हटा दिया गया है। उन्होंने वोटर आईडी भी दिखाया, लेकिन ECI ने इसे फर्जी करार देते हुए दूसरी वोटर आईडी सार्वजनिक कर दी। साथ ही नोटिस जारी कर फर्जी इपिक कार्ड सरेंडर करने को कहा। विपक्ष अब सवाल उठा रहा है कि चुनाव आयोग क्या डिप्टी सीएम सिन्हा को भी नोटिस जारी करेगा।

राहुल बोले-1 लाख फर्जी वोटर

वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट और फर्जी नामों को लेकर सियासी महौल गर्म है। पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कर्नाटक की एक विधानसभा सीट में 1 लाख से अधिक फर्जी वोटर होने का दावा किया। जिसके बाद भाजपा और चुनाव आयोग ने उन पर पलटवार करते हुए माफी मांगने की बात कही है। कांग्रेस अब इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में हैं। राहुल गांधी ने सभी प्रदेश प्रभारियों और राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक बुलाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story