तेज प्रताप का पटना में दही-चूड़ा भोज: पिता लालू यादव समेत पहुंचे कई दलों के नेता, तेजस्वी-राबड़ी रहे गायब

तेज प्रताप यादव द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज में उनके पिता लालू प्रसाद यादव समेत कई पार्टियों के नेता पहुंचे।
Tej Pratap Yadav News: तेजप्रताप यादव ने बुधवार, 14 जनवरी को पटना में अपने आवास पर चूड़ा-दही का कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम में उनके पिता और आरजेडी पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत अन्य पार्टियों के कई नेता पहुंचे। हालांकि, तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव और मां राबड़ी देवी इस खास मौके पर गैरहाजिर रहीं।
तेप्रताप के निमंत्रण पर पहुंचे लालू
तेज प्रताप यादव ने इस आयोजन के लिए लालू परिवार को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था। कार्यक्रम स्थल पर लालू प्रसाद के पहुंचते ही तेज प्रताप यादव ने आगे बढ़कर उनका स्वागत किया। आसपास मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी उनका अभिवादन किया।
VIDEO | Patna: Bihar Governor Arif Mohammed Khan, RJD chief Lalu Prasad Yadav attend Makar Sankranti feast hosted by JJD chief and Lalu's elder son Tej Pratap Yadav. Tej Pratap was seen seated beside his father Lalu during event.#MakarSankranti2026 #PatnaNews #BiharPolitics… pic.twitter.com/6tXgX8QR16
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
परिवार के बाकी सदस्यों की गैरहाजिरी पर चर्चा
जहां लालू प्रसाद की मौजूदगी को खास माना जा रहा है, वहीं तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का कार्यक्रम में न आना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। दोनों को न्योता दिया गया था, लेकिन वे आयोजन में शामिल नहीं हुए।
राज्यपाल के साथ मंच साझा करते दिखे लालू यादव
भोज के दौरान एक और दृश्य सुर्खियों में रहा। तस्वीरों में देखा गया कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कार्यक्रम में मौजूद थे और मंच पर लालू प्रसाद उनके साथ बैठे नजर आए। वहीं, तेज प्रताप यादव अपने पिता के पास ही बैठे दिखाई दिए।
VIDEO | Patna: RJD chief Lalu Prasad Yadav, Bihar Governor Arif Mohammed Khan, reach JJD chief Tej Pratap Yadav's residence to attend Makar Sankranti celebrations.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)#Patna #MakarSankranti2026 #MakaraSankranti pic.twitter.com/KlrjQSYUyf
कई दलों के नेताओं की मौजूदगी
इस आयोजन में सिर्फ राजद के नेता ही नहीं, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े चेहरे भी पहुंचे। पशुपति पारस, प्रभुनाथ यादव और तेज प्रताप के मामा साधु यादव की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप ने सत्ता और विपक्ष—दोनों पक्षों के नेताओं को न्योता दिया था।
Patna, Bihar: On the occasion of Makar Sankranti, JJD chief Tej Pratap Yadav organized a dahi-chura feast in Patna today. Tej Pratap's elder maternal uncle, Prabhunath Yadav, attended the event.
— IANS (@ians_india) January 14, 2026
He said, "I have come to the dahi-chura feast to bless my nephew so that he may… pic.twitter.com/b0s1tXe1zH
पहले ही दिखा दी थी पूरी तैयारी
कार्यक्रम से पहले तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म TY Vlog के जरिए तैयारियों की झलक दिखाई थी। वीडियो में दही-चूड़ा, तिल, तिलकुट से लेकर टेंट और बैठने की व्यवस्था तक सब कुछ नजर आया था। बुधवार को इन्हीं तैयारियों के बीच लगातार मेहमानों का आना-जाना लगा रहा।
सियासी संकेतों पर टिकी नजर
राजनीतिक विश्लेषकों की नजर अब इस बात पर है कि यह भोज सिर्फ पारंपरिक आयोजन था या इसके जरिए कोई राजनीतिक संदेश भी दिया गया। खासतौर पर परिवार के कुछ सदस्यों की अनुपस्थिति को लेकर अटकलें तेज हैं।
