बिहार शिक्षक भर्ती: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज कर खदेड़ा; जानें की क्या हैं मांग

बिहार शिक्षक भर्ती: पटना में STE अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Patna Teacher Candidate Protest Lathicharg : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के चौथे चरण (TRE-4) से पहले एसटीईटी कराने की मांग तेज है। पटना में इसके लिए सोमवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। वह पटना कॉलेज से सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे, लेकिल पुलिस ने डाक बंगला के पास बैरेकेडिंग लगाकर रोक लिया। प्रदर्शनकारी उस फांदकर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। पटना पुलिस की इस कार्रवाई से अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है।
पटना में अभ्यर्थियों पर फिर हुआ लाठीचार्ज, STET परीक्षा कराने की कर रहे थे मांग ।#stetbeforetre4 #STETBEFORTRE4 #STET #stetlathicharge pic.twitter.com/XfhK8RnaHI
— Journalist Nished Thakur (@nishedthakur123) August 18, 2025
प्रदर्शनकारियों की मांग
शिक्षक अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान STET नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। बताया कि TRE-4 परीक्षा अगर पहले हो गई तो हजारों बेरोजगारों का मौका छिन जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने हर साल दो बार STET कराने का वादा किया था, लेकिन पिछले डेढ़ साल से एक भी एक्जाम नहीं कराए। जबकि, शिक्षक भर्ती के 3 चरण पूरे हो चुके हैं, चौथे चरण से पहले STET कराना जरूरी है।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में टकराव
पटना कॉलेज से जुलूस लेकर डाकबंगला चौराहा पहुंचे अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा, एसटीईटी नहीं तो टीआरई फोर नहीं। उन्होंने 15 पहले भी इसी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया था।
STET को लेकर सरकार कस रुख
नीतीश सरकार ने स्पष्ट किया है कि TRE-4 के बाद ही STET कराया जाएगा। हाल ही में सरकार ने कहा था कि 2026 में STET का आयोजन होगा। दस दिन पहले सरकार ने बातचीत का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई पहल न होने पर फिर से अभ्यर्थी सड़क पर उतर गए।
अभ्यर्थियों का वादाखिलाफी का आरोप
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करती। वह अपने वायदों से भी मुकर रही है। एक छात्रा ने बताया कि अगर एसटीईटी करना संभव नहीं है, तो वोट देना भी संभव नहीं है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी चुनाव में सबक सिखाएंगे।
प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा
डाकबंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। मजिस्ट्रेट एमएस खान ने कहा, यह प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र में हो रहा है। अभ्यर्थियों ने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी। थोड़ी देर की नोकझोंक के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
