पटना में नीट छात्रा की मौत: पीड़िता के परिवार से मिले कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह, सरकार और प्रशासन पर उठाए सवाल

patna neet student death Congress Leader akhilesh prasad singh statement
X

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह शनिवार, 17 जनवरी को पीड़ित परिवार से मिलने जहानाबाद पहुंचे।

पटना में नीट छात्रा की मौत पर सियासत तेज हो गई है। प्रशांत किशोर के बाद कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए और दोषियों को फांसी की मांग की।

Patna NEET Student Death Case: पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस मामले में सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इसे मानवता को झकझोर देने वाली घटना बताते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश प्रसाद सिंह

शनिवार, 17 जनवरी को राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह जहानाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने मृत छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में पार्टी हर स्तर पर सहयोग करेगी।


सरकार पर उठाए सवाल

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और राज्य में कानून-व्यवस्था की पोल खोलती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस शहर में मुख्यमंत्री और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहते हैं, वहां इस तरह की घटना होना कथित सुशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। यह मामला केवल एक छात्रा की मौत का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की असफलता को दर्शाता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर गंभीर आरोप

पूर्व मंत्री ने दावा किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों से यह मामला और भी गंभीर हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रतीत होता है, जिसकी आशंका पीड़ित परिवार पहले दिन से जता रहा था। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन ने शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

स्पीडी ट्रायल और फांसी की मांग

सिंह ने सरकार से मांग की कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए त्वरित सुनवाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उनके मुताबिक, इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए।

धरना प्रदर्शन में भी दिखा विरोध

नीट छात्रा की मौत को लेकर जहानाबाद जिला मुख्यालय के कारगिल चौक पर ब्रह्मर्षि फाउंडेशन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में भी अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए। उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार के समर्थन में आवाज बुलंद की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

'न्याय नहीं मिला तो खत्म हो जाएगा भरोसा'

धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि समय रहते दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो आम लोगों का कानून और व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story