निशाने पर खेमका खानदान: 7 साल पहले बेटे का मर्डर; अब कारोबारी को खुलेआम मारी गोली, कौन थे गोपाल खेमका?

Who was Gopal Khemka
X

Who was Gopal Khemka

Who is Gopal Khemka: बिहार के पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने गोपाल को घर के सामने गोली मारी। गोपाल खेमका कौन थे? परिवार में कौन है। क्या बिजनेस कौन-कौन से हैं। यहां जानिए सबकुछ।

Who is Gopal Khemka: बिहार के नामी कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई। राजधानी पटना में शुक्रवार (4 जुलाई) की रात घाट लगाए बैठे बदमाशों ने गोपाल की कनपट्टी पर सटाकर गोली मार दी। घर के सामने वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। गोपाल के मर्डर से पटना में सनसनी मची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें 2018 में गोपाल के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हुई थी। हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कॉटन फैक्ट्री के सामने गुंजन को अपराधियों ने गोली मारी थी। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा-आखिर यह परिवार कब तक बलि देता रहेगा?...।

जानिए गोपाल खेमका के बारे में सबकुछ
पटना के पटनास होटल के पास अपार्टमेंट 'काटरुका निवास' में रहने वाले गोपाल खेमका बिहार के नामी बिजनसमैन थे। गोपाल बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर थे। गोपाल खेमका के 2 बेटे हैं। 2018 में एक बेटे गुंजन खेमका की हत्या हुई थी। दूसरे बेटे गौरव खेमका IGIMS में डॉक्टर हैं। बेटी लंदन में रहती हैं।

पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस
गोपाल खेमका भारतीय जनता पार्टी के नेता होने के साथ-साथ बिहार के बड़े उद्योगपति थे। MBBS करने वाले गोपाल खेमका हेल्थकेयर के बिजनेस से जुड़े थे। राजेंद्र नगर मगध अस्पताल के मालिक थे। इसके अलावा पेट्रोल पंप का भी बिजनेस था। गोपाल खेमकाबांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं। पटना में दवा की कई दुकानों के मालिक थे। हाजीपुर में गत्ते की दो फैक्ट्रियां हैं। पटना के एग्जीबिशन रोड में पेट्रोल पंप है, हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है।

हत्या क्यों की? कारण का पता लगा रही पुलिस
गांधी मैदान थाने के पास वारदात को अंजाम दिया है। गोली मारने के बाद अपराधी बिल्कुल बेखौफ अंदाज में हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जितने भी संभावित सबूत हैं, उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन जांच लगातार जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। हत्या क्यों की गई? कारण भी सामने आएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story