Bihar Road Accident: गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 6 घायल

Bihar Road Accident,
पटना: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। बुधवार सुबह पटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में करीब 12 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो सड़क किनारे बने पानी भरे गड्ढे में पलट गया, जिससे मौके पर ही हड़कंप मच गया।
इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में 2 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मृतकों की पहचान
- रामनरेश यादव (55) निवासी जहानाबाद
- ललिता देवी (62) निवासी जहानाबाद
- उषा देवी (44) निवासी बेलागंज, गया
जानकारी के अनुसार, यह सभी लोग जहानाबाद से गंगा स्नान के लिए पटना आ रहे थे। उन्होंने लगभग 22 किलोमीटर का सफर तय कर लिया था, तभी सिमरी फोरलेन के पास ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। ट्रैफिक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेजे गए।
परसा थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि ऑटो में लगभग 12 से अधिक लोग सवार थे। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।
श्रद्धालुओं में शोक
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए निकले परिवारों के बीच इस हादसे से मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
