बिहार में आतंकी अलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे 3 पाकिस्तानी टेररिस्ट, पुलिस ने जारी किया स्कैच

बिहार में घुसे पाकिस्तानी आतंकी, सभी जिलों में अलर्ट
X
बिहार में घुसे पाकिस्तानी आतंकी, सभी जिलों में अलर्ट
बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बीच आतंकी अलर्ट। खूफिया विभाग का दावा-नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकवादी। पढ़ें ताजा अपडेट

Terrorists Alert in Bihar: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच किसी बड़ी घटना की साजिश रची जा रही है। खूफिया विभाग ने 3 पाकिस्तान आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना दी है। इसके बाद बिहार पुलिस ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकवादियों के स्कैच भी जारी किए गए हैं। बताया कि यह आतंकवादी नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे हैं।

बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, हसनैन, आदिल और उस्मान नामक 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। इनमें हसनैन अली पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है। जबकि, आदिल हुसैन, पाकिस्तान के उमरकोट और मो. उस्मान पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है।

जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों टेररिस्ट पाकिस्तानी के प्रमुख आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी इनके नाम और फोटो भेजे हैं।

50 हजार का इनाम घोषित

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, खुफिया एजेंसियों ने इनपुट मिला है। हम लोग इस पर काम कर रहे हैं। सभी पुलिसकर्मियों और थानों को अलर्ट कर सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच के लिए निर्देशित किया है। तीनों संदिग्धों पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। लोगों से आग्रह किया गया है कि अगर वे कहीं भी दिखें तो पुलिस को सूचित करें।

अररिया के रास्ते बिहार पहुंचे आतंकी

खुफिया इनपुट के अनुसार, तीनों आतंकवादी आतंकी बिहार में अररिया जिले से भारतीय सीमा पर घुसे हैं। इनका मकसद बिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था। हालांकि, इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। पुलिस और जांच एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं।

आतंकी घटना की साजिश

सूत्रों ने दावा किया कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तीनों आतंकवादी काठमांडू पहुंचे थे। पिछले सप्ताह वह अररिया जिले के रास्ते बिहार सीमा पर पहुंचे। यह किसी बड़ी आतंकी घटना की साजिश रच रहे हैं। पुलिस अफसरों ने सभी सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर खुफिया तंत्र एक्टिव रखने के निर्देश दिए हैं।

मई में 18 संदिग्ध घुसे, खालिस्तानी पकड़ाया

बिहार में घुसपैठ का यह कोई पहला मामला नहीं है। 3 माह पहले मई में 20 दिन के अंदर 18 संदिग्ध बिहार सीमा पर घुसे। इनमें से एक खालिस्तानी भी शामिल है। बिहार में नेपाल की 729 किमी लंबी सीमा है। लिहाजा, अक्सर यहां घुसपैठ की साजिश होती रहती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story