बिहार में आतंकी अलर्ट: नेपाल के रास्ते घुसे 3 पाकिस्तानी टेररिस्ट, पुलिस ने जारी किया स्कैच

Terrorists Alert in Bihar: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच किसी बड़ी घटना की साजिश रची जा रही है। खूफिया विभाग ने 3 पाकिस्तान आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना दी है। इसके बाद बिहार पुलिस ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंकवादियों के स्कैच भी जारी किए गए हैं। बताया कि यह आतंकवादी नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में घुसे हैं।
बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, हसनैन, आदिल और उस्मान नामक 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। इनमें हसनैन अली पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है। जबकि, आदिल हुसैन, पाकिस्तान के उमरकोट और मो. उस्मान पाकिस्तान के बहावलपुर का रहने वाला है।
Breaking: 🚨
— IndiaWarMonitor (@IndiaWarMonitor) August 28, 2025
3 Jaish terrorists entered Bihar from Nepal border, high alert across the entire state pic.twitter.com/SX1DsU9mwy
जैश-ए-मोहम्मद से कनेक्शन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों टेररिस्ट पाकिस्तानी के प्रमुख आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी इनके नाम और फोटो भेजे हैं।
50 हजार का इनाम घोषित
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, खुफिया एजेंसियों ने इनपुट मिला है। हम लोग इस पर काम कर रहे हैं। सभी पुलिसकर्मियों और थानों को अलर्ट कर सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच के लिए निर्देशित किया है। तीनों संदिग्धों पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। लोगों से आग्रह किया गया है कि अगर वे कहीं भी दिखें तो पुलिस को सूचित करें।
