बिहार के युवाओं के लिए बड़ी पहल: नीतीश सरकार लाएगी जॉब पोर्टल, घर बैठे कर सकेंगे नौकरी के लिए आवेदन

बिहार सरकार नया ई-पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी में है। (फाइल फोटो)
Bihar job portal: बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ा खाका तैयार किया है। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार ने युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। आने वाले समय में इस विभाग की भूमिका और अधिक प्रभावी होने वाली है।
नए ई-पोर्टल से आसान होगा नौकरी पाना
सरकार की योजना के तहत एक आधुनिक ई-पोर्टल शुरू किया जाएगा, जहां युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता और कौशल के आधार पर नौकरी से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा मिलेगी, जिससे युवाओं को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
रोजगार मेलों से सीधे मिलेगा अवसर
नवगठित विभाग राज्य के विभिन्न जिलों में रोजगार मेलों का आयोजन करेगा। इन मेलों में निजी और सरकारी कंपनियां भाग लेंगी और योग्य युवाओं को मौके पर ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी। इससे स्थानीय स्तर पर नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ेंगी।
147 नए पदों को मंजूरी
सरकार ने इस विभाग के कामकाज को मजबूत करने के लिए 147 नए पदों को मंजूरी दी है। इन पदों के सृजन से रोजगार से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन, नियम निर्माण और युवाओं की शिकायतों के समाधान में तेजी आएगी। इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल की स्वीकृति भी मिल चुकी है।
निजी कंपनियों से भी बनेगा तालमेल
सरकार निजी कंपनियों, उद्योगों और एमएसएमई सेक्टर के साथ लगातार संपर्क में रहेगी, ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें। इसका उद्देश्य बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और पलायन को कम करना है।
युवाओं के लिए राहत भरी खबर
सरकार का मानना है कि नई व्यवस्था लागू होने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म और रोजगार मेलों के जरिए बिहार के युवाओं को अब रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
