Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल बुजुर्ग को अस्पताल में कराया भर्ती

Union Minister Chirag Paswan
X
Union Minister Chirag Paswan
Bihar News: मंत्री चिराग ने घायल बुजुर्ग को हॉस्पिटल ही नहीं पहुंचाया, बल्कि इलाज के लिए 5 हजार रुपए भी दिए। केंद्रीय मंत्री के इस काम की चर्चा जिले में हो रही है।

Bihar News: शेखपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे वो सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का काफिला सड़क से गुजर रहा था। चिराग ने घायल को तड़पते देख काफिला रोका और बुजुर्ग को उठाकर रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया। घटना दयाली बीघा गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान शेखपुरा-पटना मुख्य सड़क से जमुई जा रहे थे।

इलाज के लिए दिया 5 हजार रुपए
मंत्री चिराग ने घायल बुजुर्ग को हॉस्पिटल ही नहीं पहुंचाया, बल्कि इलाज के लिए 5 हजार रुपए भी दिए। केंद्रीय मंत्री के इस काम की चर्चा जिले में हो रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल बुजुर्ग की पहचान बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव निवासी पारो चौधरी के रूप में हुई है।

घायल की स्थिति गंभीर, पावापुरी रेफर
गांव के पास सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक सवार सरमेरा की ओर भाग निकला। फिलहाल, घायल बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घायल बुजुर्ग का एक पैर टूट गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी भेजा गया है। फिलहाल घायल युवक की हालत गंभीर रहने के कारण उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story