प्रशांत किशोर बोले: बिहार एक विफल राज्य, सुधारने के लिए करनी होगी बड़ी कोशिश; दावा - 2025 में जीतेगा जन सुराज

Prashant Kishor
X
प्रशांत किशोर ने बिहार को एक विफल राज्य बताया!
प्रशांत किशोर ने बिहार को एक फेल्ड स्टेट यानी कि 'विफल राज्य' करार दिया है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने कहा कि बिहार को विकास के हर मानक पर पीछे माना जा सकता है।

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने बिहार को एक फेल्ड स्टेट यानी कि 'विफल राज्य' करार दिया है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने कहा कि बिहार को विकास के हर मानक पर पीछे माना जा सकता है। जन सुराज नेता ने अमेरिका में बिहारी समुदाय से वर्चुअली बातचीत करते हुए यह बात कही। प्रशांत किशोर ने कहा कि राज्य के विकास के लिए बड़े सुधारों की जरूरत है।

पीके ने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जनसुराज पार्टी जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही कहा कि अगर जनसुराज बिहार में जीत हासिल करती है तो शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाएगा। इसके साथ ही बिहार से शराबबंदी को हटाया जाएगा।

शराबबंदी हटाकर शिक्षा में निवेश करेंगे
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर उनकी पार्टी जन सुराज सत्ता में आई, तो शिक्षा व्यवस्था में सुधार पहली प्राथमिकता होगी। पीके ने कहा कि जनसुराज की सरकार बनने पर शराबबंदी हटाकर उससे होने वाले राजस्व को स्कूलों के डेवलपमेंट और शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को 2029-2030 तक मिडिल-इनकम राज्य बनाने के लिए पांच से छह साल तक गंभीरता से काम करने की जरूरत होगी

बिहारी समाज को दी जागरूकता की सलाह
प्रशांत किशोर ने बिहारी समुदाय को वास्तविकता से रूबरू कराते हुए कहा कि राज्य में स्थिति गंभीर है। समाज में निराशा का माहौल है, लेकिन अभी भी बदलाव की उम्मीद बाकी है। विकास और बेहतर प्रशासन के लिए जनता को गंभीर और लंबे समय तक कोशिश करने की जरूरत होगी। बता दें कि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव लड़ी थी। प्रशांत किशोर की पार्टी इनमें से कई सीटों पर दूसरे या तीसरे नंबर पर रही।

2025 में जनसुराज हासिल करेगी बिहार की सत्ता
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी जीत हासिल करेगी। जन सुराज के नेता ने कहा कि जितनी मेरी चुनावी समझ है, उससे मुझे लगता है कि जन सुराज पार्टी सत्ता में आएगी। पीके ने बिहारी प्रवासियों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जन सुराज के लिए समर्थन में जुटाने की अपील की। प्रशांत ने कबूल किया कि अब तक प्रवासी बिहारी कम्युनिटी का योगदान जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा है।

विकास के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा
बिहार के विकास पर बोलते हुए किशोर ने कहा कि यह एक लंबा और चुनौतीपूर्ण सफर है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि बदलाव के लिए प्रतिबद्धता और समय चाहिए। जन सुराज के जरिए वह बिहार में बदलाव लाने के लिए मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं। पीके ने जनता से इस बदलाव का हिस्सा बनने की अपील की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story