बिहार में विजिलेंस का बड़ा एक्शन: बेतिया के DEO के 7 ठिकानों पर छापा, बोरियों में बंद मिले करोड़ों रुपए और गहने

Bihar DEO Raid
X
बिहार के बेतिया में DEO रजनीकांत प्रवीण के घर से करोड़ों रुपए और गहने मिले हैं।
Bihar DEO Raid: बिहार के बेतिया जिले में DEO रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस विभाग ने गुरुवार (23 जनवरी) को छापा मारा। बोरियों में बंद मिले करोड़ों रुपए और गहने। जानें काली कमाई का पूरा किस्सा।

Bihar DEO Raid: बिहार के बेतिया जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के घर पर विजिलेंस विभाग ने गुरुवार (23 जनवरी) को बड़ी कार्रवाई की। बेतिया के बसंत विहार कॉलोनी स्थित उनके आवास पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी और गहने बरामद हुए। अधिकारियों ने खाद रखने वाली बोरियों में रखे एक करोड़ रुपए कैश और गहनों की गिनती नोट गिनने वाली मशीन की मदद से की। यह कार्रवाई सुबह शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही।

घर से लेकर ससुराल तक सात ठिकानों पर रेड
विजिलेंस टीम ने रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित घर के अलावा बगहा, समस्तीपुर, दरभंगा, और मधुबनी में भी उनके सात ठिकानों पर छापेमारी की। समस्तीपुर में उनके ससुराल और अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों की भी जांच हुई। बताया जा रहा है कि प्रवीण की पत्नी और साली भी शिक्षण कार्य से जुड़ी हैं और कई निजी स्कूल चलाती हैं। इन स्कूलों के रजिस्टर और दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं।

1.87 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की
विजिलेंस विभाग के मुताबिक, रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। जांच में पाया गया कि 2005 में नौकरी शुरू करने के बाद से अब तक उन्होंने करीब 1.87 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित की है। उनके घर से मिले दस्तावेजों से कई अनियमितताएं सामने आई हैं। 20 साल की नौकरी में इतनी संपत्ति का होना संदेह के घेरे में है।

टीम में 40 अधिकारी, स्थानीय प्रशासन भी मौजूद
इस छापेमारी अभियान में 40 अधिकारियों की टीम तैनात थी। मौके पर पुलिस बल को भी लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क रखा गया। बेतिया के अलावा समस्तीपुर के बहादुरपुर में उनके ससुराल पर भी दबिश दी गई।

स्कूलों पर भी जांच का दायरा बढ़ा
रजनीकांत प्रवीण की पत्नी और साली द्वारा संचालित स्कूलों पर भी जांच चल रही है। दरभंगा में बिरला ओपन माइंड स्कूल और बगहा के वाल्मीकि नगर में उनके प्रबंधन वाले स्कूलों की जांच हो रही है। विजिलेंस टीम इन स्कूलों के खातों और रजिस्टर को खंगाल रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story