बिहार चुनाव: वोटर ID कार्ड बनवाना चाहते हैं? नोट करें ये प्रोसेस; घर बैठे मिलेगा मतदाता पहचान पत्र

घर बैठे बनवाएं नया वोटर ID कार्ड? जानिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।
Voter ID Online Apply Process: अगर आप 18 साल या उससे अधिक उम्र के हो चुके हैं और अब तक आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से नया वोटर कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते हैं, वह भी बिल्कुल आसान प्रक्रिया का पालन करते हुए।
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने वोटर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल और आसान बना दिया है। ताकि, युवा मतदाता बिना किसी झंझट के चंद मिनटों में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- भारत में स्थायी पता होना चाहिए
- उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए (कट-ऑफ डेट के अनुसार)
वोटर ID के लिए जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र (ID Proof): आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
- पता प्रमाण (Address Proof): बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन बिल, बैंक पासबुक / रेंट एग्रीमेंट
- उम्र प्रमाण (Age Proof): जन्म प्रमाण पत्र / 10वीं की मार्कशीट
- फोटो: दो पासपोर्ट साइज फोटो
- नोट: सभी डॉक्यूमेंट JPG, JPEG या PDF फॉर्मेट में पहले से तैयार रखें।
Voter ID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन – Step-by-Step प्रोसेस
- सबसे पहले निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद "Electors" सेक्शन में जाएं।
- नया अकाउंट बनाने के लिए Sign-Up करें।
- मोबाइल नंबर और OTP से लॉगिन करें।
- अब Form 6 (New Voter Registration) पर क्लिक करें।
- राज्य, जिला, विधानसभा और व्यक्तिगत जानकारी भरें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- कैप्चा कोड भरें, फिर Preview & Submit करें।
- Yes पर क्लिक करके फाइनल सबमिशन करें।
- आपको एक Reference Number मिलेगा — इसे सेव कर लें।
वोटर कार्ड बनने में कितना समय लगता है?
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद फॉर्म में भरी गई जानकारी का वेरीफिकेशन होगा। इसके बाद सबसे पहले e-Voter Card (डिजिटल) जनरेट होगा। फिर कुछ दिन बाद डाक के जरिए आपके पते पर फिजिकल कार्ड भेज दिया जाएगा।
e-Voter Card कैसे डाउनलोड करें?
- https://voters.eci.gov.in/ पर लॉग इन करें।
- e-Voter Card सेक्शन में जाकर डिजिटल वोटर ID डाउनलोड करें
- PDF फॉर्मेट में कार्ड सेव करें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
वोटर कार्ड (Voter Card) क्यों जरूरी है?
- मतदान करने के लिए वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य है।
- पहचान-पत्र के रूप में भी यह सरकारी और गैर-सरकारी जगहों पर मान्य है।
- बैंक अकाउंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, कॉलेज एडमिशन में भी यह जरूरी है।
- बतौर भारतीय नागरिक वोटर कार्ड बनवाना आपकी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है।
