Patna hostel case: नीट छात्रा की मौत के बाद बिहार में सियासी उबाल, सड़क पर उतरा विपक्ष, RJD ने सीएम नीतीश और सम्राट चौधरी से मांगा इस्तीफा

NEET student death Case Patna RJD Protest
X

पटना में नीट छात्रा की मौत और दुष्कर्म मामले को लेकर RJD की महिला प्रकोष्ठ ने नीतीश सरकार के खिलाफ निकाला आक्रोश मार्च!

पटना हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। RJD महिला कार्यकर्ताओं ने पटना में बुधवार को प्रदर्शन किया। विपक्ष ने नीतीश कुमार और गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग की।

NEET student death Case Patna: राजधानी पटना में हॉस्टल में रह रही एक नीट छात्रा की मौत के बाद बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। छात्रा की मौत को लेकर सामने आए कथित दुष्कर्म और हत्या के आरोपों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार, 21 जनवरी को आरजेडी की महिला कार्यकर्ता सड़कों पर उतरीं और राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

वीरचंद पटेल मार्ग से इनकम टैक्स गोलंबर तक मार्च

आरजेडी महिला प्रकोष्ठ की ओर से वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च निकाला गया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने हाथों में पोस्टर और प्रतीकात्मक रूप से चूड़ियां लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री सम्राट चौधरी से इस्तीफा देने की मांग की।

महिला सुरक्षा पर सरकार को घेरा

प्रदर्शन के दौरान आरजेडी महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता भारती ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उनका आरोप था कि एनडीए शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है।

राजधानी में भी सुरक्षित नहीं बेटियां: RJD

अनिता भारती ने कहा कि जब राजधानी पटना तक में छात्राएं और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो राज्य के अन्य जिलों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं के साथ हो रही घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और सरकार को इसकी जवाबदेही लेनी होगी।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, जहानाबाद की रहने वाली नीट छात्रा पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। बीते दिनों वह अपने कमरे में अचेत अवस्था में पाई गई। 11 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया, लेकिन परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया, क्योंकि रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की संभावना से पूरी तरह इनकार नहीं किया गया है।

एक और NEET छात्रा की मौत ने बढ़ाई चिंता

इसी तरह का एक और मामला पटना से सामने आया है, जहां औरंगाबाद की रहने वाली एक नीट छात्रा दूसरे गर्ल्स हॉस्टल में मृत पाई गई। इस मामले में भी पुलिस ने आत्महत्या की बात कही, जबकि परिजनों ने हॉस्टल प्रशासन पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।

गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा पर सवाल

लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद पटना में गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बीच बिहार महिला आयोग ने पटना डीएम से शहर के गर्ल्स हॉस्टलों के लिए लागू गाइडलाइन और नियमों की जानकारी मांगी है। आयोग ने यह भी पूछा है कि क्या हॉस्टल संचालक तय मानकों का पालन कर रहे हैं या नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story