NEET छात्रा मौत केस में पप्पू यादव का बड़ा सवाल: किस नेता-मंत्री का बेटा शामिल, जिसे बचाने में जुटी पुलिस?

Pappu Yadav Statement on Patna Hostel Case NEET student death
X

पटना हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत पर सांसद पप्पू यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। (फाइल फोटो) 

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रह रही NEET छात्रा की मौत पर सांसद पप्पू यादव ने बड़ा सवाल उठाया है। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने प्रभावशाली नेता या मंत्री के पुत्र की संलिप्तता का संकेत देते हुए पुलिस पर जांच प्रभावित करने का आरोप लगाया है।

NEET student death Case: पटना के एक हॉस्टल में रह रही जहानाबाद की NEET छात्रा की संदिग्ध मौत अब राजनीतिक तूफान का रूप ले चुकी है। इस मामले में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लगातार पुलिस और प्रशासन पर हमलावर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में किसी प्रभावशाली नेता या मंत्री का बेटा संलिप्त हो सकता है, जिसे बचाने के लिए जांच को भटकाया जा रहा है।

किस नेता के बेटे को बचा रही पुलिस?

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर वह कौन सा संवैधानिक पद पर बैठा नेता या मंत्री है, जिसके पुत्र को बचाने के लिए बिहार पुलिस सारी हदें पार कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पीड़ित छात्रा के परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ताकि असली गुनहगार बच सके।


सेक्स रैकेट और माफिया संरक्षण का आरोप

सांसद ने दावा किया कि पटना में चल रहे सेक्स रैकेट को माफिया तत्वों और राजनीतिक संरक्षण का सहारा मिला हुआ है। उनका कहना है कि इस केस में भी उन्हीं ताकतों का दबाव दिख रहा है। पप्पू यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम नहीं छोड़ेंगे, चाहे अंजाम कुछ भी हो।

अस्पताल और पुलिस रिपोर्ट पर भी सवाल

इससे पहले पप्पू यादव प्रभात मेमोरियल अस्पताल पहुंचे थे, जहां छात्रा को सबसे पहले भर्ती कराया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने पुलिस को गलत और अधूरी जानकारी दी, जिससे शुरुआती जांच की दिशा भटक गई। उनके मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कई चौंकाने वाली सच्चाइयाँ सामने आईं।

हॉस्टल मालिक की रिमांड की मांग

पप्पू यादव ने हॉस्टल मालिक मनीष रंजन को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी को बचाने के उद्देश्य से मनीष रंजन को जल्दबाजी में जेल भेज दिया गया ताकि सच्चाई बाहर न आ सके।

गर्ल्स हॉस्टल छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर

मामले को गंभीरता से लेते हुए पप्पू यादव ने एक नई पहल की घोषणा की है। उन्होंने बिहार के गर्ल्स हॉस्टलों में रहने वाली छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सांसद ने छात्राओं से अपील की कि वे डरें नहीं और किसी भी परेशानी की स्थिति में सीधे संपर्क करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे खुद मदद के लिए आगे आएंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story