एक ही दिन में दो रहस्यमय मौतें: बोधगया और मगध यूनिवर्सिटी में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

गया में एक ही दिन दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई।
Gaya Crime News: गया जिले में एक ही दिन के भीतर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अज्ञात शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बोधगया और मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में हुई इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस दोनों मामलों को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है।
मगध विश्वविद्यालय कैंपस में मिला वृद्ध का शव
पहली घटना मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है, जहां यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर लगभग 55 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की हालत और मौके से मिले साक्ष्यों को देखते हुए प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक के सिर पर खून के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जबकि गले में जैकेट की डोरी से फंदा लगा हुआ था। आंखों से निकला खून सूख चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत कुछ समय पहले हुई है।
शव के पास मिले कई संदिग्ध सामान
पुलिस को शव के आसपास दस्ताने, कुछ दवाइयों की गोलियां, शाल, टोपी, बीड़ी का पैकेट और जैकेट बरामद हुई है। शव चित अवस्था में था, सिर पश्चिम दिशा की ओर और पैर घुटनों से मुड़े हुए पूरब दिशा की ओर पाए गए। दाहिने हाथ में काला धागा बंधा होना भी जांच का अहम बिंदु माना जा रहा है।
पुलिस और एफएसएल टीम ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संदीप चौहान के निर्देश पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है, जहां उसे शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है।
बोधगया में मठ के पास मिला दूसरा शव
दूसरी घटना बोधगया थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस चेकपोस्ट के पीछे और एक बौद्ध मठ के गेट के पास एक अन्य अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बोधगया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।
पहचान और मौत की वजह अब भी रहस्य
एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर अज्ञात शव मिलने से पुलिस भी सतर्क हो गई है। दोनों मामलों में मृतकों की पहचान और मौत के असली कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
