मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: घर लौट रहे पिता-बेटी को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत

Muzaffarpur Road Accident News
X

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और 16 वर्षीय बेटी की मौत। (Photo: AI)

मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता और उनकी 16 वर्षीय बेटी को कुचल दिया। दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।

Muzaffarpur Road Accident News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता और उनकी नाबालिग बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

बाइक से घर लौट रहे थे पिता-बेटी

मृतकों की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी गांव निवासी 55 वर्षीय श्रीकांत राय और उनकी 16 वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों बीबीगंज इलाके में स्थित अपने डेरा से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रहे एक 12 चक्का ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण कि मौके पर ही तोड़ा दम

स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि पिता-बेटी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है।

हादसे के बाद फरार हुआ ट्रक चालक

मनियारी के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीकांत राय अपनी बेटी के साथ बीबीगंज स्थित एक स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह से लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भीड़ का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया।

सीसीटीवी से चालक की तलाश में पुलिस

पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार ट्रक चालक की पहचान करने में जुटी है। वहीं, पिता-बेटी की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story