Muzaffarpur Crime: मोबाइल विवाद के बाद महिला का खौफनाक कदम, बेटे को जहर दिया; फिर खुद कर ली आत्महत्या

Muzaffarpur Crime News
X

Muzaffarpur Crime News: देवरिया थाना क्षेत्र में पति से मोबाइल विवाद के बाद महिला ने बेटे को जहर पिलाया और खुद आत्महत्या कर ली।

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर के देवरिया थाना क्षेत्र में पति से फोन पर विवाद के बाद महिला ने मासूम बेटे को जहर पिलाया और खुद भी जहर खाकर जान दे दी। 5 साल की बेटी ने भागकर बचाई जान।

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। देवरिया थाना क्षेत्र के लखनौरी गांव में रविवार शाम पति से मोबाइल पर हुए विवाद के बाद एक महिला ने पहले अपने मासूम बेटे को जहर पिला दिया और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इस घटना में महिला की पांच साल की बेटी किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही।

बच्ची की सूझबूझ से खुला मामला

बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में मां और दो बच्चे मौजूद थे। जब महिला और बेटा जहर के असर से तड़पने लगे, तब पांच वर्षीय बेटी को अनहोनी का अंदेशा हुआ। वह घर से भागकर पड़ोसियों के पास पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।

इलाज के दौरान महिला की मौत, बेटे की हालत स्थिर

स्थानीय लोगों ने मां और बेटे को देवरिया चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, जहर पीने वाले बेटे की स्थिति में अब सुधार बताया जा रहा है।

शादी के बाद से पति-पत्नी में रहता था विवाद

मृतका की पहचान नीलू देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 12 साल पहले वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली नीलू की शादी लखनौरी गांव निवासी विपिन कुमार पासवान से हुई थी। परिजनों के मुताबिक, शादी के बाद पति-पत्नी और ससुराल पक्ष दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। पति-पत्नी के बीच अक्सर मोबाइल पर या घर आने पर झगड़ा होता रहता था।

आखिरी बार फोन पर हुआ था विवाद

मृतका की मां राधा देवी ने बताया कि रविवार शाम नीलू का अपने पति से फोन पर विवाद हुआ था। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। कुछ ही देर बाद इस दर्दनाक घटना की सूचना मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था।

पुलिस जांच में जुटी, एफआईआर का इंतजार

घटना की जानकारी मिलते ही देवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि अभी तक मायके पक्ष की ओर से लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story