इलेक्ट्रिक ऑटो बना काल: मुजफ्फरपुर में बैटरी फटने से महिला जिंदा जली, कई यात्री गंभीर।

मुजफ्फरपुर में इलेक्ट्रिक ऑटो की बैटरी फटने से महिला जिंदा जली, कई यात्री गंभीर।
बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार (19 जून) सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। गयाघाट थाना क्षेत्र में चलती ऑटो की बैटरी फटने से महिला की मौत हो गई। जबकि, कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिहार की इस घटना ने इलेक्ट्रिक ऑटो पर सफर करने वाले लोगों की चिंता बढ़ा दी है।
मुजफ्फरपुर में यह हादसा गुरुवार सुबह उस वक्त हुई जब मधुबनी जिले के खजौली गांव से आधा दर्जन लोग इलेक्ट्रिक ऑटो पर सवार होकर मुजफ्फरपुर आ रहे थे। रास्ते में अचानक उसकी बैटरी फट गई। जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
मृतका की पहचान
हादसे में मधुबनी जिले के डुमरियाही, खजौली निवासी कमरुल निशा की मौत हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद वह ऑटो में ही जिंदा जल गई। जबकि अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को समीपी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का बयान और कार्रवाई
गयाघाट थाना पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बैटरी विस्फोट की असली वजह जानने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है। ऑटो चालक से पूछताछ की जा रही है।
सवालों के घेरे में सड़क सुरक्षा
- यह घटना प्रशासन की निगरानी और ऑटो रिक्शा की तकनीकी जांच प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े करती है।
- क्या ऑटो में स्थानीय तौर पर असुरक्षित बैटरी लगाई गई थी?
- क्या वाहन की समय पर तकनीकी जांच की गई थी?
- क्या प्राइवेट ऑटो चालकों पर पर्याप्त नियमन है?
कमरुल निशा की मौत न सिर्फ एक परिवार के लिए गहरी त्रासदी है, बल्कि यह बिहार की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की एक गंभीर खामी की ओर भी इशारा करती है। अब देखना है कि प्रशासन दोषियों को सजा दिलाने और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या कदम उठाता है।
