Munger News: अंधविश्वास की सनक में खून-खराबा, मां को डायन बताकर बेटों पर चाकू से हमला

munger tarapur witchcraft attack sons stabbed
X

मुंगेर के तारापुर में अंधविश्वास के चलते महिला को डायन बताकर उसके बेटों पर चाकू से हमला किया गया। 

Munger News: मुंगेर के तारापुर में अंधविश्वास के चलते महिला को डायन बताकर उसके बेटों पर चाकू से हमला किया गया। दो युवक गंभीर रूप से घायल, केस दर्ज।

Munger News: बिहार के मुंगेर जिले में अंधविश्वास ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। तारापुर थाना क्षेत्र के साढ़ी गांव में एक महिला को डायन बताकर उसके बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।

चाचा पर लगा हमले का आरोप

पीड़ित बादल कुमार ने अपने चाचा संजय राम और अजय राम के खिलाफ तारापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि घटना दो दिन पहले हुई थी, जबकि सोमवार को मामला दर्ज किया गया।

मां पर डायन होने का आरोप

पीड़ित परिवार के अनुसार, आरोपी घर पहुंचे और महिला पर डायन होने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं, महिला को जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोप है कि दोनों आरोपी अपने साथ झाड़-फूंक करने वाले एक भगत को भी लाए थे और अंधविश्वास के नाम पर पूरे परिवार पर दबाव बना रहे थे।

इलाज को लेकर हुआ विवाद, चाकू से किया हमला

परिवार का कहना है कि घर के एक बच्चे की तबीयत खराब है, जिसका इलाज योग्य डॉक्टर से कराने की बात कही गई थी। इसी बात पर आरोपी भड़क गए। पीड़ित बादल कुमार का आरोप है कि विवाद के दौरान आरोपियों ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

भाई पर भी हुआ हमला

बीच-बचाव करने आए भाई अमन कुमार पर भी चाकू से वार किया गया, जिससे उसके कंधे के ऊपर हाथ में गहरा जख्म हो गया। वहीं, छोटे भाई अंकित कुमार के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। तीनों घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।

घर में तोड़फोड़, परिवार दहशत में

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान को नुकसान पहुंचाया। आरोपियों के आपराधिक स्वभाव के कारण पूरा परिवार डर और असुरक्षा के माहौल में रहने को मजबूर है।

पुलिस जांच में जुटी

इस मामले में तारापुर थाने की पुलिस ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story