BJP प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी की बायोग्राफी: एक क्लिक में जानिए उम्र, शिक्षा, परिवार, संपत्ति और राजनीतिक सफर

Mithilesh Tiwari, BJP candidate from Baikunthpur assembly seat
X

बैकुंठपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी 

जानिए बीजेपी कैंडिडेट मिथिलेश तिवारी की उम्र, शिक्षा, परिवार, जाति, संपत्ति और राजनीतिक करियर की पूरी जानकारी। बिहार चुनाव 2025 के उम्मीदवार की जीवनी पढ़ें।

Biography Of BJP Candidate Mithilesh Tiwari: मिथिलेश तिवारी बिहार बीजेपी के एक प्रमुख नेता हैं। वह साल 1990 से राजनीति में सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने बिहार के मूल मुद्दों जैसे बेहतर सड़कों को बनाना और बिजली आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित करने का काम किया। वह अपने पिता रामाशीष तिवारी से प्रभावित होकर राजनीति में आए थे। बिहार के गोपालगंज में राजनीतिक रूप से मिथिलेश तिवारी की मजबूत पकड़ है। पढ़िए मिथिलेश तिवारी की बायोग्राफी...

राजनीतिक सफर

मिथिलेश तिवारी बिहार के एक अनुभवी नेता हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत एबीवीपी के जरिए छात्र राजनीति से की। इस दौरान उन्होंने बिहार में सड़क, शिक्षा और बिजली आपूर्ति पर जन जागरण अभियान चलाया। इसके बाद साल 1995 में बीजेपी से जुड़े और भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने। साल 2008 में मिथिलेश तिवारी को भाजपा की तरफ से बैकुंठपुर का मंडल अध्यक्ष बनाया गया और फिर साल 2010 में बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री बने।

इसके बाद साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार मिथिलेश तिवारी को बैकुंठपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया। इस चुनाव में इन्होंने आरजेडी के देवदत्त प्रसाद 18 हजार वोटों से हराया और पहली बार विधायक बने। इसके बाद 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने टिकट दिया लेकिन हार का सामना करना पड़ा।

निर्वाचन क्षेत्र

मिथिलेश तिवारी को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने बैकुंठपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इस बार उनका मुकाबला आरजेडी के उम्मीदवार प्रेम शंकर प्रसाद से होगा।

व्यक्तिगत जानकारी और शिक्षा

मिथिलेश तिवारी भारतीय जनता पार्टी के बिहार राज्य के एक जाने माने नेता हैं। उनका जन्म बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के डुमरिया गांव में 29 दिसंबर साल 1971 को हुआ था। इनके पिता का नाम रामाशीष तिवारी है, जो कि एक समाजसेवी और राजनीतिक प्रभावक थे। वहीं अगर इनकी शिक्षा की बात करें, तो इन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है।

आपराधिक मामले

मिथिलेश तिवारी बिहार के भारतीय जनता पार्टी के एक साफ सुथरी छवि वाले नेता हैं। दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार मिथिलेश तिवारी पर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

कुल संपत्ति

2024 के लोकसभा चुनाव में दिए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, मिथिलेश तिवारी के पास कुल 2.7 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story