Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब घर बैठे होगी जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री

बिहार सरकार ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए घर बैठे जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है।
Bihar land registry: बिहार सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को निबंधन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। वे अपने घर पर ही जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री से जुड़ी सभी सरकारी सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सुविधा की घोषणा करते हुए बताया कि यह नई व्यवस्था 1 अप्रैल से पूरे राज्य में लागू की जाएगी। यह पहल सरकार की “सबका सम्मान, जीवन आसान” नीति के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य आम लोगों की रोजमर्रा की परेशानियों को कम करना है।
घर पर पहुंचेगी रजिस्ट्री विभाग की टीम
सरकार के मुताबिक, 80 साल या उससे अधिक उम्र के इच्छुक आवेदकों के लिए निबंधन विभाग की विशेष इकाई उनके घर पर पहुंचकर रजिस्ट्री से जुड़ी पूरी प्रक्रिया पूरी करेगी। इसके लिए आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद तय समय में सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
सात दिनों के भीतर पूरी होगी प्रक्रिया
राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवेदन स्वीकार होने के बाद जमीन या फ्लैट की रजिस्ट्री प्रक्रिया अधिकतम सात दिनों के भीतर पूरी कर दी जाएगी। इससे बुजुर्गों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
जमीन की स्थिति की जानकारी भी मिलेगी पहले
अक्सर जमीन खरीदने वाले लोगों को भूमि की अद्यतन स्थिति की सही जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे बाद में परेशानी होती है। इसे ध्यान में रखते हुए अब रजिस्ट्री से पहले निबंधन विभाग अंचल कार्यालय से जमीन की अपडेट स्थिति की जानकारी प्राप्त कर खरीदार को उपलब्ध कराएगा।
सुझाव देने की भी अपील
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस नई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आम लोगों से 19 जनवरी तक सुझाव देने की अपील की है। सरकार का मानना है कि जनता की भागीदारी से यह योजना और अधिक प्रभावी बन सकेगी।
