लैंड फॉर जॉब केस: राउज एवेन्यू कोर्ट कल सुनाएगी फैसला, इसका बिहार चुनाव पर कितना होगा असर?

Lalu Yadav and Tejashwi Yadav reached Delhi
X

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे। 

राउज एवेन्यू कोर्ट कल यानी 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब केस में फैसला सुनाएगी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव आज दिल्ली पहुंच गए। राजद प्रमुख से लालू प्रसाद यादव से जब महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सवाल पूछा तो कहा कि बातचीत चल रही है। वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि हम दिल्ली आए हैं, अदालत ने बुलाया है इसलिए हम आए हैं। दरअसल, लैंड फॉर जॉब केस में कल यानी सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राउज एवेन्यू कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही, सभी पक्षों को 13 अक्टूबर की सुनवाई के दौरान पेश होने का निर्देश दिया था। अब सीबीआई के विशेष जज विशाल गोगने सोमवार को इस केस में अपना फैसला सुनाएंगे।

16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट

लैंड फॉर जॉब केस में सीबीआई ने मई 2022 में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मिशा भारती समेत 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जांच में खुलासा हुआ था कि नौकरी के बदले जमीन को लालू परिवार के सदस्यों या करीबियों के नाम ट्रांसफर करा दी गई थी। सीबीआई के विशेष जज ने 13 अक्टूबर को सभी आरोपियों को पेश होने का निर्देश दिया था। अब सभी आरोपियों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

बिहार चुनाव पर पड़ेगा असर?

अगर लालू परिवार लैंड फॉर जॉब केस में दोषी पाए गए तो भाजपा के पास बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के खिलाफ बड़ा हथियार हाथ लग जाएगा। हालांकि बीजेपी इस केस को लेकर पहले भी राजद पर हमला बोलती रही है, लेकिन लालू परिवार के दोषी होने पर बीजेपी के इस प्रहार को और तेज धार मिल जाएगी। वहीं दूसरी तरफ बरी होते हैं, तो राजद के पास बीजेपी को अपने विरोधियों को कानूनी पचड़े में जानबूझकर धकेलने के आरोप लगाने का मौका मिल जाएगा। अब देखना होगा कि राउज एवेन्य कोर्ट का फैसला क्या रहेगा, जिस पर न केवल बिहार की बल्कि पूरे देश की जनता की नजर रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story