बिहार: लालू यादव से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप, तेजस्वी के न आने पर बोले- 'थोड़ा देर से उठते हैं'

मकर संक्रांति पर तेज प्रताप यादव की दही-चूड़ा पार्टी में पहुंचे लालू यादव।
Tej Pratap Yadav News: मकर संक्रांति के मौके पर तेज प्रताप यादव की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज ने बिहार की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। इस आयोजन में सत्ता और विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी ने इसे खास बना दिया।
पिता लालू यादव के पहुंचते ही बदला माहौल
इस भोज में सबसे ज्यादा ध्यान उस वक्त खिंचा जब राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पिता को सामने देखकर तेज प्रताप यादव भावुक नजर आए और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों के बीच आत्मीय मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आईं।
तेज प्रताप बोले- माता-पिता हमारे लिए भगवान
लालू यादव से आशीर्वाद मिलने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके माता-पिता उनके लिए भगवान के समान हैं। उन्होंने कहा कि इस दही-चूड़ा पार्टी की सफलता को लेकर उन्हें कोई संदेह नहीं है और सभी लोग इसमें शामिल होंगे।
#WATCH | Patna: Jan Shakti Janata Dal leader Tej Pratap Yadav says, "If Teju Bhaiya's feast won't be a super duper hit, then whose will be... A grand feast of dahi-chuda was organised... Our parents are God to us, so I will continue to receive their blessings... Everyone will… pic.twitter.com/BLxFcVEOAv
— ANI (@ANI) January 14, 2026
तेजस्वी के न आने पर कसा तंज
भोज के दौरान जब तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठा, तो तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए कहा कि निमंत्रण दे दिया गया है, वह छोटे भाई हैं और थोड़ा देर से सोकर उठते हैं। उनका यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया।
#WATCH | Patna, Bihar: On Makar Sankranti celebrations at his residence, Jan Shakti Janata Dal leader Tej Pratap Yadav says, "Lalu ji came, Governor Arif ji came and blessed us. We have to take blessings from the elderly and then start our Yatra across Bihar.
— ANI (@ANI) January 14, 2026
On being asked if… pic.twitter.com/785WtJ4omT
प्रभुनाथ यादव ने परिवार के एकजुट होने की बात कही
तेज प्रताप के मामा प्रभुनाथ यादव भी दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह अपने भांजे को आशीर्वाद देने आए हैं और उम्मीद है कि पूरा परिवार एक साथ दिखाई देगा। उन्होंने तेज प्रताप की तरक्की और जनसेवा की कामना भी की।
सियासी संदेश भी दे गया भोज
इस दावत को सिर्फ पारिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में रिश्तों और समीकरणों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। लालू परिवार की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और खास बना दिया।
