बिहार: लालू यादव से मिलकर भावुक हुए तेज प्रताप, तेजस्वी के न आने पर बोले- 'थोड़ा देर से उठते हैं'

lalu yadav tej pratap dahi chura party
X

मकर संक्रांति पर तेज प्रताप यादव की दही-चूड़ा पार्टी में पहुंचे लालू यादव। 

मकर संक्रांति पर तेज प्रताप यादव की दही-चूड़ा पार्टी में पहुंचे लालू यादव। पिता से मिलकर गदगद दिखे तेज प्रताप, तेजस्वी यादव के देर से आने पर हल्के-फुल्के अंदाज में कसा तंज।

Tej Pratap Yadav News: मकर संक्रांति के मौके पर तेज प्रताप यादव की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज ने बिहार की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। इस आयोजन में सत्ता और विपक्ष के कई नेताओं की मौजूदगी ने इसे खास बना दिया।

पिता लालू यादव के पहुंचते ही बदला माहौल

इस भोज में सबसे ज्यादा ध्यान उस वक्त खिंचा जब राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पिता को सामने देखकर तेज प्रताप यादव भावुक नजर आए और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों के बीच आत्मीय मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आईं।

तेज प्रताप बोले- माता-पिता हमारे लिए भगवान

लालू यादव से आशीर्वाद मिलने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनके माता-पिता उनके लिए भगवान के समान हैं। उन्होंने कहा कि इस दही-चूड़ा पार्टी की सफलता को लेकर उन्हें कोई संदेह नहीं है और सभी लोग इसमें शामिल होंगे।

तेजस्वी के न आने पर कसा तंज

भोज के दौरान जब तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठा, तो तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए कहा कि निमंत्रण दे दिया गया है, वह छोटे भाई हैं और थोड़ा देर से सोकर उठते हैं। उनका यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया।

प्रभुनाथ यादव ने परिवार के एकजुट होने की बात कही

तेज प्रताप के मामा प्रभुनाथ यादव भी दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वह अपने भांजे को आशीर्वाद देने आए हैं और उम्मीद है कि पूरा परिवार एक साथ दिखाई देगा। उन्होंने तेज प्रताप की तरक्की और जनसेवा की कामना भी की।

सियासी संदेश भी दे गया भोज

इस दावत को सिर्फ पारिवारिक आयोजन नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में रिश्तों और समीकरणों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। लालू परिवार की मौजूदगी ने इस कार्यक्रम को और खास बना दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story